घर में घुस गया और अकेली नाबालिग से बलात्कार किया
रात को बड़ी बेटी घर में सो रही थी और छोटी पुत्री पड़ोस में चल रहे एक कार्यक्रम में गई थी। रात करीब 10 बजे पड़ोसी युवक घर में घुस गया और अकेली नाबालिग से बलात्कार किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए। इसी बीच पीड़िता की छोटी बहन भी वहां आ गई।
छत से कूद कर भागने में सफल
शोर सुन एकत्रित हुए मोहल्ले में लोगों ने आरोपी को पकड़ भी लिया, लेकिन आरोपी मौका पाकर छुड़ाकर मकान की छत से कूद कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के साथ मामला दर्ज कर लिया है।