यहां कक्षा 11 वीं में विज्ञान संकाय में प्रवेश ही नहीं लिए जा रहे हैं। वही विद्यालय मे सन् 2017 मे 12 वी कक्षा मे तीन छात्रो नामांकन गया था। जिनमे से तीनो ही 12 वी कक्षा के छात्रों की टीसी काट दी गई। यहां कक्षा दसवीं पास करते ही विद्यार्थियों की टीसी काट दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षक पढ़ाना ही नहीं चाहते हैं ओर विषय अध्यापक बिना पढ़ाए ही घर लौट जाते हैं। इस विद्यालय मे 18 अध्यापक मौजूद है जिनमे फिजिक्स व कमेस्ट्री सहित अन्य विषयों के वरिष्ठ अध्यापक है।
विद्यालय प्रबधंन से सम्पर्क कर 12 वी कक्षा मे नामांकन नही होने की जांच कराई जाएगी और सुविधाओ के विस्तार के लिए विधालय प्रबंधन को पांबद किया जाएगा। इस स्कूल में बच्चों को प्रवेश क्यो ं नहीं दिया जा रहा है जिसकी जांच होगी।
योगेन्द्र कुशवाह, सीबीईओ कठूमर
योगेन्द्र कुशवाह, सीबीईओ कठूमर