अलवर

मतदान केंद्र पर सेल्फी डालो और डिजिटल प्रमाण पत्र लो

लोकसभा चुनाव में बार कोड स्कैन कर डाल सकेंगे सेल्फी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निवार्चन विभाग कर रहा गतिविधियां आयोजित

अलवरApr 08, 2024 / 07:30 pm

Pradeep

मतदान केंद्र पर सेल्फी डालो और डिजिटल प्रमाण पत्र लो

अलवर. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से अलग-अलग गतिविधियां कराई जा रही हैं। उन क्षेत्रों में कार्यक्रम प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं, जहां पर मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव में कम रहा। इसी कड़ी में मतदान के दिन वोङ्क्षटग करने की सेल्फी डालने वालों को जिला कलक्टर का डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सेल्फी कार्यक्रम मतदान के दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान अवधि के दौरान जारी रहेगा। यदि रुझान अच्छे मिले तो समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
बार कोड स्कैन कर डाल सकते हैं सेल्फी
इसके लिए चयन समिति भी बनाई जाएगी। इसके लिए बार कोड बनाया गया है। जिसे जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा। इसे स्कैन कर मतदाता वोङ्क्षटग का फोटो डाल सकेंगे। मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर ही फोटो लेकर डालनी होगी। डिजिटल प्रमाण पत्र का डिजायन भी अलग से तैयार किया गया है जो कि आकर्षक है। सभी बीएलओ को क्यूआर कोड दिया जाएगा। जिसे स्कैन किया जाएगा।
विधान चुनाव में तीन हजार ने डाली थी सेल्फी
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह पहल की गई थी, लेकिन उस दौरान चुनाव से मात्र दो दिन पहले ही इसका प्रचार किया गया था। इसके चलते मतदाताओं तक यह संदेश नहीं पहुंच पाया है। विधानसभा चुनाव के दौरान तीन हजार लोगों ने सेल्फी डाली थी। लेकिन इस बार जिला निर्वाचन विभाग चुनाव से दस दिन पहले ही इसका प्रचार प्रसार करना प्रारंभ देगा। जिससे लगभग दस हजार से ज्यादा मतदाताओं के सेल्फी डालने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।

Hindi News / Alwar / मतदान केंद्र पर सेल्फी डालो और डिजिटल प्रमाण पत्र लो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.