गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित शौचालय, सुलभ शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का प्रत्येक सप्ताह, पाक्षिक, मासिक रूप से जिला परिषद पंचायत समिति स्तर पर निरीक्षण जरूरी है। निरीक्षण नहीं करने के कारण इन पर ताला लटका हुआ है। लाखों रुपए से निर्मित यह कॉम्पलेक्स बर्बादी के कगार पर है। आरोप है कि जिला परिषद के कार्यक्रम अधिकारी भी इस बाबत उदासीन बन रहे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में समुदाय स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने तथा जंगल को शोच से मुक्त बनाने के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पंचायत मुख्यालय, सार्वजनिक स्थान, आबादी क्षेत्र तथा स्कूल के समीप बनाने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब 5 वर्ष पहले इस योजना को शुरू किया था। इसके निर्माण के लिए कम से कम 3 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक की राशि एस्टीमेट व परिसर क्षेत्र के अनुसार स्वीकृति जारी की गई थी। सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स कई जगह बनने के बाद शुरू ही नहीं हुए। उन पर ताला लटक रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के बजाय जनप्रतिनिधि की उदासीनता से धराशायी हो रहे हैं।
यहां भी ताला लटका हुआ है पंचायत समिति मालाखेड़ा की ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा की ओर से शमशान घाट में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया। जिस पर ताला लटका हुआ है। सफाई का टोटा है। उसके दोनों तरफ अतिक्रमण है। जहां लोगों ने चारे के पुंज खड़े कर दिए। मौके की स्थिति से लगता है, जैसे वर्षों से यहां पर ताले लटके हैं। देखरेख व सफाई की व्यवस्था नहीं है। दूसरा कॉम्पलेक्स हरिपुरा गांव की स्कूल में बनाया था, जो बनाकर विद्यालय को सुपुर्द कर दिया, लेकिन वह भी जर्जर कर दिया। पृथ्वीपुरा के लोगों ने बताया श्मशान घाट में सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर गलत बनाया है। जहां सरकार के लाखों रुपए बर्बाद किए गए हैं। उसका कोई सदुपयोग नहीं है। यह बना है तभी से ताला लटका हुआ है।
…………… केंद्र को क्षतिग्रस्त कर दिया ग्राम विकास अधिकारी पृथ्वीपुरा नरेंद्र कुमार का कहना है कि हरिपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवा स्कूल को सुपुर्द कर दिया। लाखों रुपए से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी रिपोर्ट मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई है। पृथ्वीपुरा के श्मशान घाट में बने परिसर की सफाई की व्यवस्था टेंडर होने के बाद करवाई जाएगी।
कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पंचायत समिति मालाखेड़ा प्रधान वीरवती का कहना है कि इस योजना से जुड़े विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक का दायित्व बनता है कि वह नियत समय अनुसार निरीक्षण करते तो परिसर पर ताले लटके नहीं रहते। जरूरतमंद उसका सदुपयोग करते। जहां पर ताले लटके हैं, उनकी जांच करवा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।