scriptअचानक पुलिस ने कैफे में दी दबिश, बैठे मिले कुछ युवक-युवतियां, मचा हड़कंप | Suddenly Police Raided In The Cafes Of Alwar | Patrika News
अलवर

अचानक पुलिस ने कैफे में दी दबिश, बैठे मिले कुछ युवक-युवतियां, मचा हड़कंप

राजस्थान की अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने रोड नम्बर दो स्थित एक कैफे पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने 7 युवक-युवतियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

अलवरJan 07, 2023 / 04:57 pm

Santosh Trivedi

photo1673089574.jpeg

राजस्थान की अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने रोड नम्बर दो स्थित एक कैफे पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने 7 युवक-युवतियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस की अचानक रेड से कैफे संचालकों में हड़कम्प मच गया। कई कैफे संचालक अपने कैफे बंद कर चले गए। कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रोड नम्बर-दो पर केनरा बैंक की गली स्थित दा लेमर कैफे पर संदिग्ध गतिविधि संचालित हो रही है।

यह भी पढ़ें

कैफे की आड़ में चल रहे रंगरेली के अड्डे, लड़के और लड़कियां कर रहे गलत कार्य

इस सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को कैफे में दबिश दी। वहां कुछ युवक-युवती कैबिन में बैठे मिले। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और आक्रोशित होकर पुलिस से उलझने लगे। इस पर पुलिस ने कैफे से हरसौली निवासी दीपक पुत्र करण जाखड़, हरियाणा के भिवानी जिले के तिगड़ाना निवासी नवीन पुत्र मनोज राजपूत और मुंडावर हाल ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हिमांशु पुत्र अमरसिंह मेघवाल तथा चार युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने ले आई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज से शुरू हुई 5G सर्विस, सीएम गहलोत ने की लॉन्च

इसके बाद पुलिस की टीम शहर में अन्य कुछ जगह संचालित कैफे पर भी कार्रवाई करने गई, लेकिन इससे पहले ही कई कैफे संचालक शटर बंद कर फरार हो गए। पुलिस की ओर से कुछ माह पहले भी शहर में अवैध रूप से संचालित कैफे पर कार्रवाई की गई थी। मनुमार्ग और जेल चौराहा के समीप संचालित कैफे और स्पा सेंटरों पर दबिश देकर दर्जनों युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही कई कैफे सीज भी कराए थे।

https://youtu.be/sb8s-8NI_Oc

Hindi News / Alwar / अचानक पुलिस ने कैफे में दी दबिश, बैठे मिले कुछ युवक-युवतियां, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो