कैफे की आड़ में चल रहे रंगरेली के अड्डे, लड़के और लड़कियां कर रहे गलत कार्य
इस सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को कैफे में दबिश दी। वहां कुछ युवक-युवती कैबिन में बैठे मिले। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और आक्रोशित होकर पुलिस से उलझने लगे। इस पर पुलिस ने कैफे से हरसौली निवासी दीपक पुत्र करण जाखड़, हरियाणा के भिवानी जिले के तिगड़ाना निवासी नवीन पुत्र मनोज राजपूत और मुंडावर हाल ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हिमांशु पुत्र अमरसिंह मेघवाल तथा चार युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने ले आई।
राजस्थान में आज से शुरू हुई 5G सर्विस, सीएम गहलोत ने की लॉन्च
इसके बाद पुलिस की टीम शहर में अन्य कुछ जगह संचालित कैफे पर भी कार्रवाई करने गई, लेकिन इससे पहले ही कई कैफे संचालक शटर बंद कर फरार हो गए। पुलिस की ओर से कुछ माह पहले भी शहर में अवैध रूप से संचालित कैफे पर कार्रवाई की गई थी। मनुमार्ग और जेल चौराहा के समीप संचालित कैफे और स्पा सेंटरों पर दबिश देकर दर्जनों युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही कई कैफे सीज भी कराए थे।