scriptस्मॉग ने निकाले आंखों से आसू, घुटता रहा दम, विजिबिलिटी रही 100 मीटर से भी कम | Patrika News
अलवर

स्मॉग ने निकाले आंखों से आसू, घुटता रहा दम, विजिबिलिटी रही 100 मीटर से भी कम

दिनभर कोहरे जैसा रहा असर, खुलकर नहीं निकली धूप

अलवरNov 18, 2024 / 07:36 pm

Ramkaran Katariya

राजगढ़.कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही कोहरे जैसी धुंध की चादर छाई रही, जिससे सूरज की किरणें भी कम प्रभावित रही। दोपहर बाद घने धुएं रूपी धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदूषण के चलते राजगढ़ क्षेत्र की आबोहवा खराब हो गई, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजगढ़ के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. आरसी मीना का कहना है कि स्मॉग से क्षेत्र में श्वास एवं दमा के रोगियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वायु प्रदूषण रविवार शाम से अचानक हुआ। पहाड़ियां भी दिखाई नहीं दे रही हैं। वाहनों व कचरा आदि जलाने तथा कंपनियों की धुआं से प्रदूषण हो रहा है। लोगों को मास्क लगाकर रहने एवं सावधानी बरतने की बात कहीं। चिकित्सालय में श्वास एवं दमा से पीड़ित करीब डेढ़ सौ व्यक्ति उपचार कराने के लिए पहुंचे। एडवोकेट जितेन्द्र सैनी व गुंजन का कहना है कि कस्बा स्मॉग की चपेट में हैं। पहले ऐसा कभी नहीं देखा। आंखों में जलन रही। राहुल दीक्षित के अनुसार आमजन को सांस लेने में तकलीफ, एलर्जी व दमा के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
…………………

लोगों ने स्वेटर, जर्सी के साथ रजाई भी निकाल ली

कठूमर. उपखंड मुख्यालय सोमवार सुबह कोहरे में लिपटा नजर आया। सर्दी के चलते आमजन भी ऊनी कपड़ों में नजर आए। दोपहर में थोड़ी बहुत धूप खिलने के बाद पूरे दिन स्मॉग छाया नजर आया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी सौ मीटर से भी कम रही। इससे पूर्व रविवार शाम को तेज ठंढी हवाएं चलने से इस मौसम में लोगों को पहली बार सर्दी का अहसास हुआ। लोगों ने स्वेटर, जर्सी के साथ ओढ़ने के लिए रजाई भी निकाल ली। इधर हवा में घुलते प्रदूषण से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। आंखों में जलन, खांसी, उम्रदराज लोगों को श्वास लेने में समस्याएं होने लगी है।
……………

बढ़ने लगी ठंड, गांवों में स्माॅग से वायु प्रदूषण

पिनान. चौबीस घंटों से बदले मौसम ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया। सोमवार को दिनभर छितराए मौसम से वातावरण प्रदूषित बना रहा। हालांकि दिनभर मध्यम दर्जे की हवा चलती रही। स्मॉग के चलते अस्थमा रोगियों को अस्पताल पहुंचना पड़ा। आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. कमल कुमार मीणा व डाॅ. महेश सैनी के अनुसार वातावरण में कई प्रकार की मिश्रित धुआं और कोहरे के मिश्रण से पनपे स्माॅग से श्वास के मरीजों को परेशानी बढ़ सकती है। साथ ही दमा, जीर्ण प्रतिशाय, एलर्जी, आंखों में जलन के रोगी संभवतः बढ़ सकते हैं। हालांकि सोमवार को अस्पताल पहुंचे ज्यादातर मरीज अस्थमा, एलर्जी व आंखों में जलन के आए। जिन्हें आंखों को पानी से साफ रखने, मुंह पर मास्क लगाकर रखने, गर्म पेय पदार्थ सेवन करने आदि की सलाह दी जा रही है।
…………..

धुंध के साथ कड़ाके की सर्दी का अहसास

प्रतापगढ़. कस्बे में एकाएक सोमवार तड़के से चली ठंडी हवाओं के साथ सुबह के समय धुंध के बीच कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। किसान विष्णु सैनी ने बताया कि धुंध बढ़ने से भले ही सर्दी का अहसास बढ़ा हो, लेकिन नमीयुक्त धुंध बढ़ने से किसानों की फसलों को बड़ा फायदा होगा। दूसरी ओर एकाएक सर्दी बढ़ने से आमजन सर्दी के कपड़े पहने तो कही एसएच 52 व 77 पर वाहन चालक धुंध में वाहन चलाते समय सावधानी बरतते नजर आए। सुबह-सुबह स्कूली छात्र विद्यालय जाते समय रास्ते में अलाव तापते नजर आए।
………………

स्मॉग और कोहरे से जनजीवन रहा प्रभावित, दमा के रोगी हुए परेशान

मालाखेड़ा. रविवार की देर शाम ठंडी हवा कोहरे और स्मॉग के चलते क्षेत्र में जनजीवन अस्तित्व हो गया। इसके साथ ही स्मॉग के कारण आंखों में जलन, श्वास लेने में तकलीफ होने से दमा के रोगी मालाखेड़ा अस्पताल में बहुत बड़ी संख्या में पहुंचे। सोमवार को पूरे दिन सूर्यदेव इस प्रदूषण में छिपे रहे। सुबह और शाम काे सूरज एक जैसा नजर आया डॉक्टर कैलाश चंद ने बताया कि एकाएक मौसम में हुए बदलाव के बाद सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन महसूस हो रही है। अस्थमा के रोगी अस्पताल में अधिक आए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले रोगियों को मास्क लगाकर रखना, स्वच्छ जल से आंखें धोने की सलाह दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सांस लेने में जिस भी अस्थमा के रोगी को परेशानी होती है, वह तुरंत अस्पताल में आकर रोग उपचार ले पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ रहा है।
…………………

रोगियों की संख्या में इजाफा

अकबरपुर. अचानक मौसम में परिवर्तन लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने लगे है। अस्पताल में भी सांस व दमा के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सर्दी ने जोर पकड़ना प्रारंभ कर दिया। धुंध छाने से सर्दी अचानक बढ़ गई। सीताराम नैनीवाल ने बताया कि प्रदूषण व मौसम परिवर्तन के चलते अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांस व दमा और आंखों में जलन जैसी बीमारी के रोगियों की संख्या में इजाफा देखा गया। लगभग 25 मरीज इस तरह के रोजाना आ रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बीमारियों से लोगों को जागरुक करते हुए बताया इन दिनों सांस लेने में कठिनाई के मरीज बढ़ रहे हैं। सांस लेने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है आंखों में जलन और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है जिसमें लोगों को मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी और आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकले।

Hindi News / Alwar / स्मॉग ने निकाले आंखों से आसू, घुटता रहा दम, विजिबिलिटी रही 100 मीटर से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो