नटनी का बारा से बारा भडक़ोल तक भी बनेगी सडक़ श्रम मंत्री ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि नटनी का बारा से बारा भडकोल तक की नई सडक़ स्वीकृत कराई गई है जिसकी लागत करीब 100 रूपए आएगी।श्रम मंत्री ने बताया कि ग्राम बखतपुरा और परसा का बास में विद्युत जीएसएस स्वीकृत है जिसका काम शीघ्र पूर्ण होगा जिससे क्षेत्रा में विद्युत समस्या का समाधान होगा। सिलीसेढ क्षेत्र के दूरस्थ गांवों को ग्रामीण बस सेवा से जुड़वाया जाएगा। श्रम राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना समेत किसानों के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने में सरकार की ओर से दी जा रही भारी रियायतों के बारे में बताते हुए कहा कि इन इकाइयों को लगाकर न केवल अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है बल्कि अन्य लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है। इस दौरान रामफल गुर्जर, महेश सैनी, राकेश बैरवा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता श्रीराम मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं व्यक्ति उपस्थित रहे।