नौका चालक विक्रम गुर्जर व सचिन गुप्ता का कहना है कि झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यहां की वादिया इन दिनों कोहरे की आगोश में आ चुकी है। यहां का वातावरण काफी अच्छा लग रहा है। सिलीसेढ झील में वर्ष भर पानी रहता है और दूर-दूर से यहां पर्यटक घूमने को आते हैं। नववर्ष भी नजदीक आ गया है। इस बार अच्छी बरसात के चलते झील में काफी पानी है। यहां नौका विहार कर घूमने का आनंद ले रहे हैं।