अलवर

कोहरे के आगोश में सीलीसेढ झील, सर्दी ने ठिठुराया

झील पर आने वाले पर्यटक नौका विहार व भ्रमण का आनंद उठाया।

अलवरDec 18, 2024 / 07:53 pm

Ramkaran Katariya

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: 0;
cct_value: 5115;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 75.24349;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 35;

अकबरपुर.सीलीसेढ़ क्षेत्र में इन दिनों सर्दी के चलते झील कोहरे की आगोश में समा गई। चारों ओर धुंध की परत छाई रही। हालांकि झील पर आने वाले पर्यटक नौका विहार व भ्रमण का आनंद उठाया। नव वर्ष आने से पहले पर्यटक अब सिलीसेढ झील पर आ रहे हैं, लेकिन बच्चों की परीक्षा के चलते पर्यटकों में कमी आई हैं।
नौका चालक विक्रम गुर्जर व सचिन गुप्ता का कहना है कि झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यहां की वादिया इन दिनों कोहरे की आगोश में आ चुकी है। यहां का वातावरण काफी अच्छा लग रहा है। सिलीसेढ झील में वर्ष भर पानी रहता है और दूर-दूर से यहां पर्यटक घूमने को आते हैं। नववर्ष भी नजदीक आ गया है। इस बार अच्छी बरसात के चलते झील में काफी पानी है। यहां नौका विहार कर घूमने का आनंद ले रहे हैं।

Hindi News / Alwar / कोहरे के आगोश में सीलीसेढ झील, सर्दी ने ठिठुराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.