अलवर

नगर पालिका खेरली के लिए सीवरेज लाइन बन रही सपना, कई वर्षों से मांग नहीं हो रही पूरी

पालिकाध्यक्ष मिले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से, विधायक भी दिला चुके भरोसा, नतीजा ढाक के तीन पात। कचरे-पानी से भरी नालियां, मिट्टी से अवरुद्ध नाली और सड़क पर भरा पानी। पालिका के 25 वार्डों में लगभग 18000 से अधिक मतदाता एवं 37000 के लगभग है जनसंख्या।

अलवरJan 13, 2025 / 04:12 pm

Ramkaran Katariya

खेरली. स्थानीय नगर पालिका जिले की वर्षों पुरानी नगर पालिकाओं में से एक है। जिसमें ‘ए’ श्रेणी की कृषि उपज मंडी भी है। नगर पालिका की आबादी में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी भी हो रही है। वर्तमान में पालिका के 25 वार्डों में लगभग 18000 से अधिक मतदाता एवं 37000 के लगभग जनसंख्या है। पालिका में अधिकांश सुविधाओं के होने के बाद भी सबसे बड़ी यदि कोई समस्या हैं तो वह पानी का समुचित निकास नहीं होने की है। इधर विगत कई वर्षों से सीवरेज लाइन की मांग निरंतर सक्षम स्तर पर की जाती रही है, लेकिन परिणाम अभी तक शून्य ही नजर आया है।
मकानों का लेवल सड़क से नीचा

पुरानी और नई बसावट में कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा क्षेत्र होने से पानी भरने की समस्या निरंतर बनी रहती है। बार-बार सड़क निर्माण से पुरानी आबादी के मकानों का स्तर सड़क की तुलना में नीचे हो जाने से घरों में पानी भरने की समस्या अधिकतर कॉलोनीयों में है। गुर्जर मोहल्ला, कजोड़ी मोहल्ला, महाशय कॉलोनी, अजीराम कॉलोनी सहित कई वार्डों के घरों में पानी भर जाता है। थोड़ी सी बारिश में सड़कऊफान मारती हुई तालाब बन जाती है।
आश्वासन अभी अधूरा

सीवरेज के मामले में पालिका के एक कार्यक्रम में विधायक रमेश खींची ने भी कस्बा खेरली के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए इसे आवश्यक बताकर शीघ्र इसे स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्य धरातल पर नजर नहीं आया है। इस बाबत पालिकाध्यक्ष संजय गीजगढिया ने अब प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल राठौर से मुलाकात कर नगर पालिका खेरली के लिए सीवरेज लाइन स्वीकृत करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार विधायक ने भी इसे बजट में रखा है।
जल्दी सफलता मिलेगी

नगरपालिका, खेरली अध्यक्ष संजय गीजगढिया का कहना है कि सीवरेज लाइन पालिका की महती आवश्यकता है। फिलहाल फाइल उच्च स्तर पर विचाराधीन है। विधायक भी प्रयास कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने आश्वाशन दिया है। जल्दी सफलता मिलेगी।
……………

यह मेरी प्राथमिकता में है

विधायक, कठूमर रमेश खींची का कहना है कि खेरली कस्बे में सीवरेज लाइन बनने से बहुत सी समस्याओं का निदान हो जाएगा। मैंने सीवरेज के बजट के लिए सरकार को लिखकर दे रखा है। यह मेरी प्राथमिकता में है।

Hindi News / Alwar / नगर पालिका खेरली के लिए सीवरेज लाइन बन रही सपना, कई वर्षों से मांग नहीं हो रही पूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.