अलवर

बात हो रही रोजगार दिलाने की, लेकिन यहां तो महाविद्यालय ने रोजगार दिलाने वाले कोर्स ही बंद कर दिए

अलवर के राजर्षि महाविद्यालय में सेल्फ फइनेंस स्कीम के कोर्स बंद करवा दिए।

अलवरFeb 16, 2018 / 02:43 pm

Prem Pathak

अलवर. एक ओर सरकार युवाओं को स्वरोजगार व स्टार्टअप के प्रति बहुत सी योजनाएं ला रही है। युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इसके विपरीत प्रदेश के पहले स्वायत्तशासी राजर्षि महाविद्यालय ने सेल्फ फाइनेंस स्कीम में चलने वाले पाठ्यक्रम ही बंद कर दिए जिसका खामियाजा युवाओं को उठाना पड़ रहा है।
अलवर के राजर्षि महाविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस स्कीम में चार कोर्स संचालित हो रहे थे, इनमें बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए और बायोटेक मुख्य हैं। इनमें विद्यार्थी वर्ष भर की करीब 21 हजार फीस देता था जिससे होने वाली आय से संविदा पर शिक्षकों को रखा जाता था। राजर्षि कॉलेज प्रदेश के गिने चुने कॉलेजों में था जिनमें सेल्फ फाइनेंस स्कीम में वोकेशनल कोर्स चलाए जाते थे। इनमें अध्ययन करने के बाद युवाओं को रोजगार ? भी तत्काल ही मिल जाता था। कई बार तो बाहर की कम्पनियां कॉलेज से ही ये कोर्स करने वाले युवाओ का प्लेसमेंट करके ले जाती थी।
कर दिए कोर्स बंद , युवाओं की कोई सुनवाई नहीं

राजर्षि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बीते वर्ष वर्षों से चल रहे सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत चलने वाले कोर्सों को अचानक बंद कर दिया जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। इस बारे में यहां के युवाओं का कहना है कि एक कोर्स में 60 से 80 तक विद्यार्थी होते थे जिसके लिए युवा दूर से यहां यह कोर्स करने आते थे जिससे रोजगार भी मिलता था। अब कॉलेज प्रबंधन ने जान बूझकर इसे बंद कर दिया है जिसका नुकसान उन्हें नहीं युवाओं को ही होगा। कॉलेज प्रबंधन इसके लिए सेल्फ फाइनेंस स्कीम में काम करने वाले कर्मचारियों को जिम्मेवार ठहराते हैं जिन्होंने पूरे वेतनमान की मांग को लेकर न्यायालय की शरण ली। इन कर्मचारियों का विवाद प्लेसमेंट एजेंसी से था लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने बिना बात ही कोर्स तक बंद करवा दिए। इससे यहां संविदा पर लगे शिक्षक व अन्य कर्मचारी बेरोजगार हो गए।

Hindi News / Alwar / बात हो रही रोजगार दिलाने की, लेकिन यहां तो महाविद्यालय ने रोजगार दिलाने वाले कोर्स ही बंद कर दिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.