एसटी-18 नए शावकों का पिता – आर एन मीणा
मुख्य वनरक्षक संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक सरिस्का आर एन मीणा ने बताया कि, बाघिन एसटी—19 अलवर बफर जोन में पिछले काफी समय से घूम रही है। सात जुलाई को बाघिन कैमरे में कैद हुई। इसी स्थान पर एसटी—18 घूम रहा था। यह नए शावकों का पिता है।
यह भी पढ़े – IAS Tina Dabi : जैसलमेर डीएम के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, मैटरनिटी लीव पर जाएंगी आईएएस टीना डाबी
दोनों शावकों की उम्र करीब दो माह – भंवर सिंह जितेंद्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर सिंह जितेंद्र ने ट्वीट किया और लिखा कि, दोनों शावकों की उम्र करीब दो माह है। सरिस्का अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल-मई माह से ही बाघिन की विशेष मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग की जा रही है। अब बाघिन और शावकों की ओर अधिक निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़े – Weather Update : मानसून की ट्रफ लाइन से बदलेगा मौसम, प्रदेश के कई हिस्सों में होगी झमाझम बारिश