सरिस्का पर्यटकों के आने से गुलजार है। बाघों की लगातार हो रही साइङ्क्षटग के चलते देशी-विदेशी पर्यटकों की यहां चहलकदमी बढ़ी है। रोजाना 300 से 400 पर्यटक बाघों का दीदार करने के लिए अभयारण्य में पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर यह संख्या 500 का आंकड़ा छू रही है। साल के आखिरी महीने दिसंबर में अभयारण्य फुल रहने की संभावना है। जनवरी में भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे।
अलवर•Nov 27, 2024 / 06:18 pm•
Pradeep
Hindi News / Alwar / पर्यटकों से सरिस्का हुआ गुलजार, दिसंबर में रहेगा हाउसफुल