अलवर बफर रेंज में भी रही पर्यटकों की भीड़
अलवर बफर रेंज के बाला किला जंगल में सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां भी जिप्सी को लेकर मारामारी रही। सफारी के नाम फ्रॉड करने का आरोप
जयपुर से सरिस्का में सफारी के लिए आए पर्यटक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी साइट बना ऑनलाइन बुङ्क्षकग के नाम पर पर्यटकों से ठगी कर रहे हैं। उन्हें सरिस्का में सफारी के लिए बुलाया और बाद में मना कर दिया। फिर अलवर बुलाया और सफारी के नाम पर चार हजार रुपए लिए, जबकि यहां घूमने का शुल्क 1500 रुपए हैं। बाद में वनकर्मियों से शिकायत के बाद आरोपी ने शेष राशि लौटाई।