अलवर में यहां ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़ा सरस्वती मंदिर, स्कूल प्रशासन को दे डाली यह धमकी
अलवर के ककराली मेव गांव में स्कूल में सरस्वती माता का मंदिर बनाने को लेकर विवाद हो गया। स्कूल प्रशासन की ओर से विद्या की देवी सरस्वती का छोटा मंदिर बनाया जा रहा था। नवरात्रों में उसमें मूर्ति की स्थापना थी। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद मौका पाकर मंदिर को तोड़ दिया। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि अगर स्कूल में मंदिर बना तो एक भी बच्चा पढ़ाई करने नहीं आएगा।
रामगढ़ के ककराली मेव गांव में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चलता है। स्कूल में अध्यापकों की तरफ से विद्या की देवी मानी जाने वाली मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने के लिए एक छोटा मंदिर का निर्माण कराया गया था। गांव के लोगों ने इसका विरोध किया। स्कूल की प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में मंदिर से किसी समाज व व्यक्ति से कोई मतलब नहीं है।
ग्रामीणों ने कहा की चुनावी माहौल में सौहार्द खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर स्कूल में मंदिर बनता है। तो गांव का एक भी बच्चा पढ़ाई करने स्कूल में नहीं आएगा। इस पर स्कूल प्रशासन की तरफ से कई बार ग्रामीणों को समझाया गया। लेकिन यह लोग समझने को तैयार नहीं है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ लोगों ने स्कूल में आकर मंदिर तोड़ दिया।
आज सुबह जब स्कूल के अध्यापक पहुंचे तो, मंदिर क्षतिग्रस्त मिला। इस पर मामले की सूचना जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दी गई। अलवर शहर से कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व मामले की पड़ताल शुरू की। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।लेकिन पुलिस प्रशासन का साफ तौर पर कहना है इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि नवरात्रों में मूर्ति की स्थापना होनी थी।
Hindi News / Alwar / अलवर में यहां ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़ा सरस्वती मंदिर, स्कूल प्रशासन को दे डाली यह धमकी