अलवर

अगर सरस के साथ करना चाहते हैं व्यापार तो है मौका, इस तरह खोल सकते हैं सरस बूथ, बूथ के आवेदन जारी

सरस डेयरी ने बूथ के लिए जारी किए हैं।

अलवरFeb 06, 2019 / 10:51 am

Hiren Joshi

अगर सरस के साथ करना चाहते हैं व्यापार तो है मौका, इस तरह खोल सकते हैं सरस बूथ, बूथ के आवेदन जारी

शहर में सरस के नए बूथ लेने के अब सरस डेयरी कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। पुराने आवेदन निरस्त करने के बाद नए आवेदन लेने की जानकारी आमजन को नहीं होने के कारण गिनेचुने आवेदन के बाद बूथ आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
राजस्थान पत्रिका और Patrika.com ने 5 फरवरी के अंक में चुपके से पुराने आवेदन स्थगित, नयों को किया बूथों का आवंटन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद आमजन को सरस व नगर परिषद की ओर से बूथ आवंटन जारी करने की सूचना मिली। मंगलवार को सरस डेयरी कार्यालय जाकर काफी लोग आवेदन लेकर भी आए हैं। इधर कांग्रेस के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा ने नगर परिषद प्रशासन से बूथ आवंटन करने के बारे में जानकारी मांगी है। अब तक नगर परिषद की ओर से जिनको एनओसी जारी की गई है उनके आवंटन निरस्त करने को भी कहा गया है।
पहले आओ पहले पाओ

सरस ने बूथ आवंटन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की है। सरस डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि महिला आवेदक जिस जगह बूथ लगाना चाहते हैं वहां की जगह का नक्शा सरस डेयरी के आवेदन के साथ जमा कराएं। उसके बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले यातायात पुलिस व नगर परिषद से एनओसी लेनी होगी। उसके बाद राशि जमा होने पर बूथ का आवंटन किया जाएगा।

Hindi News / Alwar / अगर सरस के साथ करना चाहते हैं व्यापार तो है मौका, इस तरह खोल सकते हैं सरस बूथ, बूथ के आवेदन जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.