
अलवर में इतने जोड़े सामूहिक विवाह के बंधन में बंधे, समाज को दिया यह खास संदेश
शादी विवाह में फिजूल खर्ची रोकने और दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए अब समाज में जागरुकता आने लगी है। फुलेरा दोज पर अलवर में आयोजित दो समाजों के सामूहिक विवाह ने यह उदाहरण पेश किए। इसमें सैनी समाज व खटीक समाज के 73 जोडों का सामूहिक विवाह कर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। सामूहिक विवाह के चलते शहर में दिन भर चहल पहल बनी रही और मंगल गीत गूंजते रहे।
सैनी समाज सामूहिक विवाह एवं समाज उत्थान समिति की ओर से फुलेरा दोज के मौके पर सामूहिक विवाह का आयेाजन किया गया। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में 52 जोड़ों का विवाह करवाया गया। इस सामूहिक विवाह की खास बात यह रही कि समिति की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने, बेटा बेटी को एक समान मानने के लिए आठवें वचन के रूप में शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर वर व वधुओं को विवाह प्रमाण पत्र भी दिए गए। कन्यादान के रूप में दैनिक उपयोग में आने वाली चीजें दी गई। यहां पर कन्यादान के लिए एक अलग काउंटर भी बनाया गया था।
सुबह 9 बजे दुल्हों की सामूहिक बारात निकासी जयकॉम्प्लेक्स, काशीराम का चौराह के पास से बैंडबाजे के साथ रवाना हुई। निकासी रोड नंबर दो व भगत सिंह सर्किल होते हुए विवाह स्थल प्याज मंडी पर पहुंची। यहां पर आजाद फल मंडी यूनियन घटांघर व सामाजिक संगठनों ने बारातियों का स्वागत किया।
समिति संयोजक महामंत्री पदमचंद सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंजी. निरंजन लाल सैनी ने की।
आर्शीवाद समारोह में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, अलवर शहर कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सैनी, अभय सैनी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अशोक सैनी, राजगढ़ नगर पालिका की चेयरमैन ज्योति सैनी, ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी, सैनी महासभा के अध्यक्ष पूरणमल सैनी, अपना घर शालीमार के निदेशक अशोक सैनी आदि मौजूद थे। मंच संचालन सैनी महामंत्री जितेंद्र खुराडिया ने किया। कार्यक्रम में अलवर के अलावा भरतपुर, जोधपुर, कोटपूतली, दौसा, बांदीकुई, जयपुर के अलावा गुजरात, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली से भी समाज के लोग शामिल हुए।
सामूहिक विवाह में शादी करने पर माता-पिता सम्मानित:
खटीक समाज का नौंवा सामूहिक विवाह समारोह जेल का चौराहा स्थित खटीक छात्रावास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 21 जोडों का विवाह करवाया गया। खास बात यह रही कि समारोह में सामूहिक करवने वाले वर व वधू के माता पिता को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 5100 रुपए से ज्यादा का कन्यादान देने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया।
दुल्हों की निकासी रोड नंबर दो स्थित गुरूद्वारे से बैंडबाजे के साथ रवाना होकर विवाह स्थल पर पहुंची। यहां पर समाज की ओर से दूल्हों का स्वागत किया गया। दोपहर बाद स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समिति के महासचिव डाक्टर बाबूलाल महेंद्रा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री जूली तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेस की महासचिव श्वेता सैनी थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिचरण बूंदेला, दिल्ली से नेतराम ठगेला, रामनिवास बसवाल आदि थे। समारोह में भोजन की व्यवस्था कालूराम बसवा की तरफ से तथा कन्यादान सामग्री बैड आदि देने में शिवचरण बडगुर्जर ने सहयोग किया। कार्यक्रम में राशि संग्रहणकर्ता गोपाल दास खटीक, करण सिंह नावरिया सहित समाज के अन्य लोगों ने बढ़ चढकऱ सहयोग किया। सामूहिक विवाह के दौरान विवाह प्रमाण पत्र भी
दिए गए।
Published on:
09 Mar 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
