सुबह से ही विवाह समारोह स्थल पर वर और वधु पक्ष के लोग एकत्र होने लगे। तेज गर्मी के चलते पांडाल में हवा व पानी की व्यवस्था की गई थी। समारोह स्थल पर पहुंचे जोडों के परिवार विवाह की तैयारी में लगे रहे। वही एक दूसरे परिवारों का परिचय किया गया। सर्व प्रथम 16 जोडों की बारात बैंड बाजों के साथ निकाली गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्यजन बाराती के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान बारात का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। पांडाल स्थल पहुंची बारात का वधु पक्ष के लोगों ने विधि विधान से स्वागत सत्कार किया।