scriptअलवर जिले में बौद्ध परंपरा से 16 युवक- युवती हुए एक दूजे के, समाज के लोग बने गवाह | Samuhik Vivah Sammelan in alwar | Patrika News
अलवर

अलवर जिले में बौद्ध परंपरा से 16 युवक- युवती हुए एक दूजे के, समाज के लोग बने गवाह

हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ विवाह समारोह

अलवरMay 21, 2018 / 11:08 am

Prem Pathak

Samuhik Vivah Sammelan in alwar

अलवर जिले में बौद्ध परंपरा से 16 युवक- युवती हुए एक दूजे के, समाज के लोग बने गवाह

डॉ. भीमराव ज्ञान प्रकाश समिति का आयोजन

अलवर. डॉ. भीमराव ज्ञान प्रकाश समिति जिला अलवर के तत्वावधान में चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। इसमें अंबेडकर छात्रावास खुदनपुरी में १६ जोडों का बौद्ध रीति विवाह करवाया गया। बारात की निकासी बैंडबाजे से सूर्यनगर लिंक रोड खुदनपुरी जोहड़ से रवाना होकर अंबेडकर छात्रावास खुदनपुरी पर पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामकुमार वर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह में शादी करने से वर व वधु दोनों ही पक्षों को लाभ मिलता है। शादी के खर्चो में बचत हो जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव ने समाज की एकता पर बल दिया। अति विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय बीएल रमन, समिति अध्यक्ष मंगलराम जाटव थे। विशिष्ट अतिथि भामाशाह खेमचंद धामाणी, एडवोकेट अशोक वर्मा, डीपी जाटव, इंद्रा गांधी नहर मंडल के वित्तिय सलाहकार पदमचंद, डीटीओ परिवहन विभाग सुंदरलाल जाजोरिया, कार्यालय उपायुक्त जयपुर चिम्मन लाल, जैनरल मैनेजर राजस्थान रोडवेज विभाग राजकुमार, जिला आयकर अधिकारी भौरेलाल रातिया, पीडब्ल्यूडी एक्सईन खान सिंह जाटव, मूलचंद डीगवाल थे। इस अवसर पर भामाशाहों व अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
बौद्ध रीति से हुआ विवाह
सुबह से ही विवाह समारोह स्थल पर वर और वधु पक्ष के लोग एकत्र होने लगे। तेज गर्मी के चलते पांडाल में हवा व पानी की व्यवस्था की गई थी। समारोह स्थल पर पहुंचे जोडों के परिवार विवाह की तैयारी में लगे रहे। वही एक दूसरे परिवारों का परिचय किया गया। सर्व प्रथम 16 जोडों की बारात बैंड बाजों के साथ निकाली गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्यजन बाराती के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान बारात का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। पांडाल स्थल पहुंची बारात का वधु पक्ष के लोगों ने विधि विधान से स्वागत सत्कार किया।
अतिथियों को करना पड़ा विरोध का सामना

सम्यक समाज संघ (एस 3) की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा एवं अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव का विरोध किया गया। संगठन की प्रदेश महासचिव रिंकी वर्मा ने बताया कि इस दौरान धर्मेंन्द्र जाटव, रामजीवन, इन्द्र कुमार बौद्ध, विनोद कुमार, हितेश रसगोन, डॉ. चरणसिंह, नवीन कुमार एवं हरीश कुमार आदि मौजूद थे।

Hindi News / Alwar / अलवर जिले में बौद्ध परंपरा से 16 युवक- युवती हुए एक दूजे के, समाज के लोग बने गवाह

ट्रेंडिंग वीडियो