scriptअलवर में स्टेट बैंक पहुंचा सांभर, बैंक ने भी पधारने के लिए किया धन्यवाद, देखें फोटो | Patrika News
अलवर

अलवर में स्टेट बैंक पहुंचा सांभर, बैंक ने भी पधारने के लिए किया धन्यवाद, देखें फोटो

अलवर के महल चौक स्टेट बैंक में एक सांभर घूमता हुआ पहुंचा। वहां बैंक ने भी पधारने के लिए कहा धन्यवाद।

अलवरMar 13, 2018 / 12:53 pm

Prem Pathak

SAMBHAR IN STATE BANK ALWAR
1/5

अलवर के महल चौक स्थित स्टेट बैंक में एक सांभर आ गया।

SAMBHAR IN STATE BANK ALWAR
2/5

इस सांभर के बिल्कुल पीछे ही स्टेट बैंक का बोर्ड लगा हुआ था जिसपर लिखा था स्टेट बैंक में आपका स्वागत है।

SAMBHAR IN STATE BANK ALWAR
3/5

सांभर यहां आकर खाने की वस्तु की तलाश करने लगा।

SAMBHAR IN STATE BANK ALWAR
4/5

कैमरा को देखकर सांभर पास आया और मानों फोटो खींचने का कह रहा हो।

SAMBHAR IN STATE BANK ALWAR
5/5

बैंक में सांभर ने काफी देर विचरण किया, वहीं बैंक ने भी सांभर का स्वागत किया।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / अलवर में स्टेट बैंक पहुंचा सांभर, बैंक ने भी पधारने के लिए किया धन्यवाद, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.