नीलम ने दी थी जानकारी
जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित परिवार के घर काम करने वाली नौकरानी नीलम ने अपने साथी आर्यन को परिवार के शादी में बाहर जाने की जानकारी दी थी। नीलम के जरिए आरोपियों ने घर की पूरी जानकारी और लोकेशन हासिल की। आर्यन और उसके साथियों ने वारदात से पहले घर की रेकी की थी। घटना के समय घर में केवल बुजुर्ग दंपति मौजूद थे। निजी स्कूल के मालिक सीए नीरज गर्ग 18 नवंबर को पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में रामपुर शादी समारोह में गए थे। पीछे से उनके आर्यनगर स्थित आवास पर बुजुर्ग पिता हरीशचंद्र गर्ग (80) और माता तारादेवी (75) के बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर उन्हें अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया था और तिजोरी में रखी नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे।
जांच में पता चला कि पीड़ित के घर में काम करने वाली नीलम ने अपने दोस्त आर्यन को परिवार की गैरमौजूदगी की जानकारी दी। आर्यन ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपियों ने पहले घर की रेकी की और योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपी हत्या, मारपीट, हत्या का प्रयास आदि मुकदमों में हैं वांछित हैं और फरारी काट रहे हैं।
इन्हे किया गिरफ्तार
सुजल (21) सचिन (24) ऋषि (21) हन्नु (24) आर्यन (22) ये पाँचों आरोपी हिसार के है जबकि नीलम उर्फ कंचन (25) मेव बोर्डिंग के पीछे, अलवर की है।यह भी पढ़ें:
अलवर में CA के घर डकैती, बदमाश डेढ़ घंटे तक करते रहे लूटपाट; इलाके में दहशत