अलवर

बैंक खाते के बाद एटीएम पर डाका, 15 लाख लूटे

व्यापारी के खाते से दो दिन पहले निकाले थे 20 लाख रुपए

अलवरDec 29, 2022 / 01:21 am

Kailash

बैंक खाते के बाद एटीएम पर डाका, 15 लाख लूटे

अलवर/बहरोड़. जिले में बैंक खाते और एटीएम चोरों के निशाने पर हैं। चोरों ने दो दिन पहले एक कपड़ा व्यापारी के बैंक खाते में साइबर ठगी कर 20 लाख रुपए निकाल लिए थे। इस वारदात का अभी खुलासा नहीं हुआ। उससे पहले ही चोरों ने बुधवार को एटीएम से लूट की वारदात को अंजाम देकर 15 लाख रुपए लूट लिए।
बहरोड़ में नेशनल हाइवे पर मिडवे के पास मंगलवार रात एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटेरे गैस कटर से काटकर उसमें रखे रखे साढ़े पन्द्रह लाख रुपए निकाल ले गए । जानकारी के अनुसार हिटाची कम्पनी ने कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम लगा रखा है। रात को लुटेरे आए एवं एटीएम में लगे कैमरे पर काली स्प्रे कर रुपए से भरे एटीएम की ट्रे को काटकर उसमें रखे रुपए को लेकर पार हो गए। घटना की सूचना लगते ही पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। हाइवे पर मिडवे के पास हुई घटना ने पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है।

रात साढ़े आठ बजे बंद हो गया था एटीएम कक्ष: एसबीआई बैंक का एटीएम कक्ष पर सुरक्षा गार्ड द्वारा मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के बन्द कर घर चला गया था।
सोमवार को डाले थे 19 लाख: एटीएम मशीन में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे 19 लाख रुपए डाले गए थे।जिसमें से करीब साढ़े तीन लाख रुपए ग्राहकों ने निकाल लिए गए थे।वहीं शेष बची हुई राशि को लुटेरे निकाल ले गए।
पुलिस अधिकारियों ने किया मौका मुआयना : घटना की जानकारी मिलते ही भिवाडी एसपी शान्तनु कुमार ङ्क्षसह, एएसपी अतुल साहू व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
पूर्व में भी हो चुकी है घटनाएं : कस्बे में पूर्व में बैंक एटीएम को उठा कर ले जाने की घटना हुई है। इधर बर्डोद कस्बे से एटीएम ही उठा ले जाने की घटना हुई। इसी एटीएम में गत वर्ष छेड़छाड़ सहित अन्य अनेक घटनाएं भी पूर्व में हो चुकी है।
&एटीएम लूट की घटना के बाद पुलिस टीम हाइवे व आसपास की दुकानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। जल्द ही एटीएम लुटेरे पुलिस गिरफ्त में होंगे।
राव आनन्द, डीएसपी बहरोड़
पुलिस गाड़ी निकलने के बाद की वारदात
मंगलवार रात करीब सवा दो बजे पुलिस की गश्ती दल एटीएम मशीन के पास से गुजरा था।जिसके बाद लुटेरों ने ढाई बजे से पौने तीन बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया।
पत्रिका ने चेताया था

एटीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्रिका द्वारा पूर्व में खबर प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था।लेकिन उसके बाद भी एटीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहरोड़ में महज एक आध एटीएम मशीन को छोड़कर कही पर भी सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं है।

ट्रक चालक से मारपीट, 1.15 लाख रुपए छीने
अलवर. सदर थाना इलाके के घाटला गांव में मंगलवार शाम को आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने ट्रक चालक से मारपीट कर 1.15 लाख रुपए छीन लिए। घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर थानाधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि गांव घाटला निवासी हाकम खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई मौज खां मंगलवार को ओडिशा से ट्रक में माल भरकर भिवाड़ी लाया था। जहां ट्रक खाली कर वह अपने गांव घाटला आ गया। गांव में ट्रक खड़ा कर मौज खां अपने घर आ रहा था। रास्ते में ईसब, इमरान व अस्मीन वगैरहा ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर 1.15 लाख रुपए छीन लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कपड़ा व्यापारी से साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस खाली हाथ
अलवर . शहर के कपड़ा व्यापारी से हुए 20 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड मामले में चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस अब तक कपड़ा व्यापारी से साइबर फ्रॉड करने के वालों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी है। हालांकि मामले में शातिर ठगों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें गहनता से जुटी हुई हैं। शहर के कपड़ा व्यापारी कालाकुआं निवासी पवन जैन चौधरी का मोबाइल रविवार को हैकर से हैक कर लिया था और उनके बैंक खाते से 20 लाख रुपए उड़ा अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस घटना के सम्बन्ध में सोमवार को पवन जैन चौधरी ने अरावली विहार थाने में एफआइआर दर्ज कराई। इस घटना को चार दिन हो चुके हैं। पुलिस की टीमें तकनीकी अनुसंधान में जुटी है। ठगों के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है, लेकिन अभी पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है। इस घटना को लेकर शहर के व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है।

Hindi News / Alwar / बैंक खाते के बाद एटीएम पर डाका, 15 लाख लूटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.