बडौदामेव थाना पुलिस ने बताया कि सोनीपत निवासी कमल पुत्र बृजपाल अपनी बहन पूजा की शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का, बेटे विभान सहित बहन पूजा, बहनोई राजकुमार और भांजे-भांजी को अपनी कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर खोरपुरी पुलिया के पास चालक को नींद की झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटकर पुलिया के बीच में फंस गई।
गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कमल पुत्र बृजपाल निवासी सोनीपत उम्र करीब 29 साल व उनकी पत्नी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एक्सप्रेस-वे कर्मचारी स्टाफ एवं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों और घायलों को गाड़ी से निकाला। यह भी पढ़ें