अलवर

सीएम जन आवास योजना के तहत अलवर में बन रही आवसीय परियोजना के लिए करें आवेदन, मिलेंगी ये सुविधाएं

Alwar News: अलवर शहर में 200 फीट रोड पर परियोजना विकसित की जा रही है। परियोजना में 250 से अधिक फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

अलवरJan 14, 2025 / 04:15 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

अलवर। मुख्यमंत्री जन आवास के अंतर्गत अलवर शहर में 200 फीट रोड पर परियोजना विकसित की जा रही है। परियोजना में सुलभ आवासीय दरों पर पूर्ण रूप से विकसित 250 से अधिक फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
परियोजना में रिहायशी फ्लैटों के अतिरिक्त व्यावसायिक क्षेत्र, खेलकूद का स्थान, मंदिर, 24 घंटे पावर बैकअप, दिन और रात सुरक्षा, निर्वाण रूप से जल आपूर्ति जैसी कई सुविधा भी विकसित की जा रही है। निर्माण एवं विकास कार्य अंतिम चरण में हैं। यहां से भगत सिंह चौराहा 3.5 किमी, रेलवे स्टेशन 3 किमी के दायरे में है।
आवेदन 5 से शुरू होकर 15 जनवरी को समाप्त हो रही है। आवेदक आईडी पर लॉगिन कर पसंद की इकाई के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक सैंपल लैट की विजिट की जा सकती है। आवंटन 16 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से होंगे। आवंटियों को 1.80 लाख रुपए तक सब्सिडी की पात्रता भी होगी। अधिक जानकारी को 9928054031 संपर्क करें।
यह भी पढ़ें

मकर संक्राति पर JDA ने दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च कर दी 270 भूखंडों की नई आवासीय योजना

Hindi News / Alwar / सीएम जन आवास योजना के तहत अलवर में बन रही आवसीय परियोजना के लिए करें आवेदन, मिलेंगी ये सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.