इस बार पहले ओलावृष्टि और बरसात से प्याज की पैदावार कमजोर हुई है। इसके कारण प्याज अच्छी तरह से नहीं आया है। इसका खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है।
-नरेश गुर्जर, कुशालगढ़ इस बार पहले ओलावृष्टि और बरसात से प्याज की पैदावार कमजोर हुई है। इसके कारण प्याज अच्छी तरह से नहीं आया है। इसका खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है।
-नरेश गुर्जर, कुशालगढ़
प्याज की पैदावार पहले ही कम हुई है, दूसरी ओर इस बार भाव ही कम हो गए है जिससे किसान निराश हो गया है। किसानों की पीड़ा को कोई सुनने वाला नहीं है।
मुबारिक खान,
करौली।
-नरेश गुर्जर, कुशालगढ़ इस बार पहले ओलावृष्टि और बरसात से प्याज की पैदावार कमजोर हुई है। इसके कारण प्याज अच्छी तरह से नहीं आया है। इसका खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है।
-नरेश गुर्जर, कुशालगढ़
प्याज की पैदावार पहले ही कम हुई है, दूसरी ओर इस बार भाव ही कम हो गए है जिससे किसान निराश हो गया है। किसानों की पीड़ा को कोई सुनने वाला नहीं है।
मुबारिक खान,
करौली।
इस वर्ष प्याज की पैदावार से बहुत सी आशा थी लेकिन सारी आशा उनकी मिट्टी में मिल गई हैं। अब सरकार को किसानो को इसका मुआवजा भी देना चाहिए।
नरेन्द्र मास्टर,
गांव खाताका प्याज की पैदावार अच्छी होने के बावजूद पिछले साल इसके भाव अच्छे थे लेकिन इस बार तो फसल भी खराब हो गई है और भाव भी कम मिल रहे हैं।
बनिया,
गांव लूरवाड़ी, अलवर।
नरेन्द्र मास्टर,
गांव खाताका प्याज की पैदावार अच्छी होने के बावजूद पिछले साल इसके भाव अच्छे थे लेकिन इस बार तो फसल भी खराब हो गई है और भाव भी कम मिल रहे हैं।
बनिया,
गांव लूरवाड़ी, अलवर।