रिश्तेदार का लडका पिछले वर्ष शादी समारोह में आया था और उसकी पुत्री के मोबाइल नंबर ले लिये और उसको शादी का झांसा दे प्रेम जाल में फंसा लिया।
अलवर•Apr 10, 2024 / 12:23 pm•
Rajendra Banjara
रामगढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्तेदार की युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा अलग अलग जगह ले जाकर ब्लातकार किया और साथ ही शादी का झांसा दे युवती से नगदी और गहने भी लूट लिए।
जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया। बात का पता चलने पर पीड़ित युवती के पिता द्वारा एक अप्रैल को रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया कि रिश्तेदार का लडका पिछले वर्ष शादी समारोह में आया था और उसकी पुत्री के मोबाइल नंबर ले लिये और उसको शादी का झांसा दे प्रेम जाल में फंसा लिया।
उसके बाद होटल में लेजाकर नशीला पदार्थ पिला उसके साथ बलात्कार कर विडियो फोटो खींच लिए। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डरा-धमका कर रेप किया। शादी करने के नाम पर बेटी से 90000 रु नगद और गहने घर चोरी कर मंगवा लिए। इसकी रिपोर्ट भी रामगढ थाने में फरवरी 2024 में दर्ज है।
उसके बाद फिर से नगदी और गहने मंगवा कर लूट लिए और फिर शादी से इंकार कर दिया। इस मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने रेप और लूट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आज आरोपी युवक राजेश को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी युवक को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
Hindi News / Alwar / शादी में लिए मोबाइल नंबर; दोस्ती… रेप, फिर जेल! क्या है पूरा मामला?