अलवर

Rakbar Khan Mob Lynching Case: रकबर मॉब लिंचिंग मामले में 4 अभियुक्तों को सजा, एक बरी

Rakbar Khan Lynching Case: बहुचर्चित रकबर रघुवर मॉब लिंचिंग मामले में गुरुवार को अलवर एडीजे संख्या 1 कोर्ट ने फैसला सुनाया। जिसमें चार अभियुक्तों को दोषी मानते हुए 7-7 के कारावास की सजा और 10 10 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है।

अलवरMay 25, 2023 / 02:07 pm

Kirti Verma

अलवर. Rakbar Khan Lynching Case: बहुचर्चित रकबर रघुवर मॉब लिंचिंग मामले में गुरुवार को अलवर एडीजे संख्या 1 कोर्ट ने फैसला सुनाया। जिसमें चार अभियुक्तों को दोषी मानते हुए 7-7 के कारावास की सजा और 10 10 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है। वहीं, पांचवे मुलजिम को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया।

प्रकरण में स्पेशल लोक अभियोजक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई 2018 में रामगढ़ के ललावंडी गांव से हरियाणा के कोलगांव निवासी रकबर उर्फ अकबर और उसका साथी असलम रात को गाय लेकर जा रहे थे। गौ तस्करी के शक में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी थी। असलम छुड़ा कर भाग गया और रकबर को मारपीट के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

डूंगरपुर शहरवासियों के लिए खुशखबर, अब इस बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा



पुलिस कस्टडी में रकबर की मौत हो गई थी। प्रकरण में पुलिस ने मुलजिम परमजीत सिंह, धर्मेंद्र यादव, नरेश, विजय और नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया था। प्रकरण में अलवर एडीजे संख्या एक कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए मुलजिम नवल किशोर शर्मा को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। वहीं, शेष चार अभियुक्त परमजीत सिंह, धर्मेंद्र यादव, नरेश और विजय को आईपीसी की धारा 304 ए और 341 में दोषी मानते हुए 7-7 साल के कारावास की सजा और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार ‘ईनाम’



Hindi News / Alwar / Rakbar Khan Mob Lynching Case: रकबर मॉब लिंचिंग मामले में 4 अभियुक्तों को सजा, एक बरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.