शहर में सुबह से उमसभरी गर्मी का जोर रहा। लेकिन शाम 4 बजे काली घटाएं छाई और तेज बरसात शुरू हो गई। करीब ढाई घंटे तक तेज बारिश हुई। पूरा शहर पानी से लबालब हो गया। इसके बाद रात 8 बजे तक कभी तेज और कभी मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान लागों ने बारिश का आनंद लिया। सड़कों पर लोग पानी में भीगते नजर अए। उधर सागर और किशनकुंड में पानी की आवक शुरू हो गई। सिंचाई विभाग के तीन बांधों में पानी की आवक हुई है। भिवाड़ी क्षेत्र में आधे घंटे तक रिमझिम बारिश का दौर चला। खैरथल में उमस झेल रहे लोगो को बरसात ने राहत प्रदान की है।
आकाशीय बिजली से युवती की मौत
अलवर के बहरोड़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार दोपहर को हुई बरसात से सड़कें तालाब बन गई। क्षेत्र के गूंती गांव में आकाशीय बिजली युवती सपना पुत्री राजेन्द्र की मौत हो गई। सपना बरसात के दौरान फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से युवती का चेहरा झुलस गया। इसके बाद परिजनों ने उसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां पर उसकी हालात ज्यादा गंभीर होने पर युवती को अलवर के लिए रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में यहां तूफानी बारिश से भारी नुकसान
रूपारेल नदी स्थित जलकुंभी पानी के साथ बही
इधर, नटनी का बारा रूपारेल नदी के पानी की आवक होने से यह पानी के साथ बहने लगी है। बड़ी मात्रा में जलकुंभी की वजह से पानी भी नजर नहीं आ रहा था। जल जीवों को बड़ी परेशानी हो रही थी। हालांकि प्रशासन की ओर से जलकुंभी हटाई जा रही थी और काम भी बड़ा धीमा चल रहा था, लेकिन मंगलवार देश शाम आई बरसात के बाद रूपा रेल नदी में पानी की जोरदार आवक के साथ नदी का पानी अपने साथ जलकुंभी बहा कर ले गया। यह भी पढ़ें