
अलवर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सोमवार से अलवर से राजस्थान के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
मत्स्य नगर आगार के मुख्य प्रबंधक बसंत पंवार ने बताया कि सोमवार से मत्स्य नगर आगार की ओर से सुबह 7.30 बजे अलवर से झुंझुनूं, दोपहर 1.30 बजे झुंझुनूं से अलवर, सुबह 6 बजे अलवर से जोधपुर तथा अगले दिन सुबह 5.30 बजे जोधपुर से अलवर, शाम 5 बजे अलवर से जयपुर, अगले दिन सुबह 5.30 बजे जयपुर से अलवर, सुबह 5.15 बजे अलवर से इफ्को चौक-गुरुग्राम, सुबह 10 बजे इफ्को चौक-गुरुग्राम से अलवर, शाम 5.30 बजे अलवर से इफ्को चौक-गुरुग्राम और अगले दिन सुबह 6 बजे इफ्को चौक-गुरुग्राम से अलवर, सुबह 6.15 बजे अलवर से गंगानगर व अगले दिन सुबह 5.40 बजे गंगानगर से अलवर तथा 23 जून को दोपहर 12 बजे जयपुर से अलवर के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
अलवर आगार की ओर से सुबह 9.20 बजे अलवर से इफ्को चौक-गुरुग्राम तथा दोपहर 3.30 बजे इफ्को चौक-गुरुग्राम से अलवर, सुबह 11.15 बजे अलवर से इफ्को चौक-गुरुग्राम तथा शाम 5.30 बजे इफ्को चौक-गुरुग्राम से अलवर, सुबह 7.45 बजे अलवर से बल्लभगढ़ व दोपहर 2 बजे बल्लभगढ़ से अलवर, सुबह 8.20 बजे अलवर से जयपुर तथा दोपहर 3 बजे जयपुर से अलवर, शाम 4 बजे अलवर से पहाड़ी व सुबह 7.15 बजे पहाड़ी से अलवर, दोपहर 2.15 बजे अलवर से कामां व सुबह 7.15 बजे कामां से अलवर, शाम 4.40 बजे अलवर से महुवा और सुबह 7.05 बजे महुआ से अलवर, शाम 5.50 बजे अलवर से खेरली व सुबह 7.45 बजे खेरली से अलवर, दोपहर 1.45 बजे अलवर से गंगापुर व सुबह 6.30 बजे गंगापुर से अलवर, सुबह 7.30 बजे अलवर से बयाना व दोपहर 1.30 बजे बयाना से अलवर, दोपहर 2.20 बजे अलवर से बयाना और सुबह 7.45 बजे बयाना से अलवर, दोपहर 12 बजे अलवर से भरतपुर व शाम 5 बजे भरतपुर से अलवर, सुबह 7 बजे अलवर से भरतपुर व दोपहर 12 बजे भरतपुर से अलवर, सुबह 8.20 बजे अलवर से रावतभाटा और 7.45 बजे रावतभाटा से अलवर तथा दोपहर एक बजे अलवर से हिंडौन व शाम 5 बजे हिंडौन से अलवर के बीच बसों का संचालन किया जाएगा।
इसी प्रकार तिजारा आगार की ओर से सोमवार सुबह 6.15 बजे तिजारा से जयपुर व दोपहर एक बजे जयपुर से तिजारा, सुबह 8.30 बजे अलवर से गुरुग्राम व शाम 4.15 बजे गुरुग्राम से अलवर, सुबह 10.30 बजे अलवर से गुरुग्राम व दोपहर 3 बजे गुरुग्राम से अलवर तथा शाम 7 बजे अलवर से तिजारा के बीच बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
Published on:
23 Jun 2020 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
