पुलिस के मुताबिक योगेश पुत्र पप्पू राम जोशी निवासी फतेहाबाद अपने दोस्त नितेश मेघवाल के साथ दिवाली का सामान खरीदने बाइक से बीबीरानी गया था। वापस लौटते समय गांव से 1 किलोमीटर पहले ही सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को तुरंत कोटकासिम अस्पताल ले जाया गया। जहां नितेश मेघवाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके दोस्त योगेश को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में हरियाणा के युवक की भी मौत
इधर, दूसरी बाइक पर सवार हरियाणा के तीतर का बोलनी गांव निवासी एक युवक की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, उसे साथी मिंटू पुत्र शेर सिंह निवासी जाटूवास का रेवाड़ी के अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए है। हादसे के चलते तीन परिवारों में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश के दो महीने का लड़का, दशहरे पर ही किया था कुआं पूजन
मृतक योगेश के चाचा रामनिवास ने बताया कि उनके भतीजे योगेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसका दो महीने का एक बेटा भी है, जिसका दशहरे के दिन कुआं पूजन किया गया था। नितेश अभी अविवाहित था। योगेश और नितेश दोनों ही फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे और दोनों बीबीरानी कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि रोज साथ-साथ ही कॉलेज जाते थे। दोनों को मौत भी एक ही दिन आई तो परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम पसर गया।