मालाखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के तेज बारिश होने के साथ अरावली पर्वत के पहाड़ों से बारिश का पानी आने से करीब एक दशक बाद सूकड़ी श्यामगंगा के नाम से जाने वाली नदी में जबरदस्त पानी आया। रेबारी बास, भाटाला बास, नाहर शक्ति, सिली बेरी क्षेत्र में सभी पहाड़ी नाले बहने लगे। लोगों ने बताया कि एक दशक के इंतजार के बाद नदी में पानी आया है। किसानों के सभी ट्यूबवेल जो सूखे पड़े हैं, वे अब जीवित हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें
Heavy Rain: राजस्थान में आज से फिर तेज बारिश, 10-11-12-13 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का IMD alert
उन्होंने बताया यह इतनी जबरदस्त बारिश थी कि भाटाला की ओर जाने वाला पूरा सड़क मार्ग पूरे दिन बंद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से बहते हुए पानी से कोई भी नहीं निकला। इस सुकड़ी नदी में कालीघाटी, पांडुपोल, नाहर शक्ति, रोटक्याला सहित कई पहाड़ों का पानी इकट्ठा होकर आया। यह भी पढ़ें