scriptराजस्थान पत्रिका पुलिस पब्लिक संवाद: बानसूर में बढ़ते अपराध को रोकने की गुहार, थानाधिकारी ने कहा आपसी सहयोग से होगा संभव | Rajasthan Patrika Police Public Samwad In Bansur Alwar | Patrika News
अलवर

राजस्थान पत्रिका पुलिस पब्लिक संवाद: बानसूर में बढ़ते अपराध को रोकने की गुहार, थानाधिकारी ने कहा आपसी सहयोग से होगा संभव

अलवर जिले के बानसूर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पब्लिक संवाद में चर्चा की गई। आमजन के सवालों पर थानाधिकारी ने जवाब दिया।

अलवरJul 16, 2021 / 10:38 pm

Lubhavan

Rajasthan Patrika Police Public Samwad In Bansur Alwar

राजस्थान पत्रिका पुलिस पब्लिक संवाद: बानसूर में बढ़ते अपराध को रोकने की गुहार, थानाधिकारी ने कहा आपसी सहयोग से होगा संभव

बानसूर. राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को युवाओं ने वचुर्अल रूप से संवाद हुआ। संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने पुलिस से संवाद कर कई सवाल किए और सुझाव दिए। थानाप्रभारी ने गंभीरता से सभी के सुझाव सुने और सरल भाषा में सभी का जवाब दिया। युवाओं को कानून व्यवस्था से जुडे हुए बिदुंओं की जानकारी दी।
थानाप्रभारी ने आपसी सहयोग से ही अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगेगा। कम संसाधनों के बावजूद भी पुलिस कानून व्यवस्था के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करती है। थानाप्रभारी ने साइबर क्राइम रोकने के लिए युवाओं की जिम्मेदारी जरुरी है। युवा अपने आसपास सहित अन्य घटित घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दे ओर पुलिस का सहयोग करें। जिससे धरपकड कर ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाई जा सकें वहीं अन्य गतिविधियों में शामिल अपराधिक लोगों की सूचना देने पर उसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। अवतार सिंह ने कहा कि पुलिस से डरने की बात नहीं है। पुलिस आमजन की सच्ची मित्र है। घटनाओं की सूचना 100 नम्बर पर देकर अपराध रोकने में मदद करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाने के प्रयास होंगे।
इनका कहना है
अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को पुलिस मित्र की संख्या में इजाफा करना होगा। कस्बे के तीनों चौराहों पर टै्रफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं कस्बे की कानून व्यवस्था बनाएं रखने केलिए पुलिस को स्पेशल टीम गठित कर रात्रि गश्त पर जोर देना चाहिए। जिससे अपराधों पर अकं़ुश लग सकें। पुलिस को संसाधन बढ़ाकर अपराधियों में भय पैदा करना होगा।
-पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल यादव

पुलिस को आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में डर पैदा करने के लिए आमजन का सहयोग लेकर अपराधिक प्रवृृति के लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। पुलिस को साइबर काइ्रम को रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए। पुलिस की ओर से बैंकों के बाहर दिन एव ंरात्रि की गश्त होना जरुरी है। भय मुक्त पुलिसिंग देना पुलिस का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।
एडवोकेट जितेन्द्र सिंह शेखावत अध्यक्ष राजपूत महासभा

पुलिस को राजनीति दबाव से मुक्त होना चाहिए वर्तमान समय में पुलिस को तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाना होगा। कमजोर वर्ग की समस्याओं को पुलिस को तुरंत सुनना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में दंबग प्रवृति के लोग आज भी कमजोर वर्ग के लोगों पर दादागिरी करते हंै। शिकायत करने पर पुलिस भी समय से सुनवाई नहीं करती है। ऐसे में पुलिस को कमजोर वर्ग का विश्वास अर्जित करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस का कदम उठाने होंगे।
दुलींचद सोलंकी, युवा कांग्रेस नेता

पुलिस को कस्बे के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों सहित कोचिंग सेंटरों के बाहर छुट्टी के समय महिला पुलिस कर्मी तैनात करने चाहिए, जिससे अपराधिक प्रवृति सहित मनचलों जैसे युवक से बचा जा सकें। वहीं पुलिस को कस्बे की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आमजन की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए जिससे बडी घटनाओं को समय रहते रोका जा सकें। पुलिस को अपने संसाधनों में बढोतरी करनी होगी जो अपराध रोकने में काम आएं। पुलिस को एटीम मशीनों पर आए दिन हो रहीे ठगी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
प्रवेश बोहरा निजी स्कूल संचालक

पुलिस थाने में एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। जिससे कोई भी अपराध होने पर स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी जा सकें। प्रत्येक थानों पर स्पेशल साइबर सेल का गठन जरुरी है। जिससे मोबाइल छीनने ओर चोरी होने वाली घटनाओं को तुरंत टै्रस किया जा सकें। कस्बे के सभी मार्गो पर तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
-हरिसिंह सैनी युवा व्यवसायी

प्रत्येक पुलिस थानों में पुलिस की नफरी पूरी होनी चाहिए। पुलिस को वर्तमान समय में साइबर क्राइम पर ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे साइबर अपराधों पर अकुंश लग सके। पुलिस को युवाओं की सोच में परिवर्तन करने के लिए आमजन के सहयोग एवं समाचार पत्रों के माध्यम से समय समय पर सेमीनार आयोजित करनी चाहिए युवाओं का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहें। ओर युवा वर्ग अपराधों से दूर रहें।
– ठेकेदार अमर सिंह बूरा

समाज को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को नवाचार करना होगा। सोशल मीडिया पर नजर, रात्रि को गश्त, गांवों में पुलिस मित्र ओर प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जुडाव, प्रिंट मीडिया की सहायता से अपील एवं प्रेरणादायक सेमीनार आयोजित करनी होगी। जिससे अपराध की दुनिया में जा रहें युवा वर्ग को सही दिशा मिल सकेंं। अपराधियों में भय करने के लिए पुलिस को ठोस कदम भी उठाने होंगे
-राकेश
दायमा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष

पुलिस को कस्बे की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस को कस्बे के सभी मार्गो पर रात्रि गश्त पर जोर देना चाहिए, हरसौरा बाइपास चौक पर सुबह से रात्रि 10 बजे तक पुलिस गार्ड तैनात करने चाहिए। वहीं कस्बे की टै्रफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध वाहनों के खिलाफकार्रवाई सहित भारी वाहनों को कस्बे में होने वाले प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए
-राजेश बागडी युवा नेता ओर प्रोपर्टी डीलर

कस्बे की कानून व्यवस्था, चोरी एवं ठगी को रोकने के लिए पुलिस को दिन एवं रात्रि की गश्त पर जोर देना होगा। टै्रफिक व्यवस्था के लिए पुलिस को कस्बे में भारी वाहनों को रोकना होगा। व्यापारियों सहित आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस को कस्बे के प्रत्येक चौराहों पर होमगार्ड के जवान तैनात करने चाहिए। वहीं कोरोना संक्रमण में पुलिस को भीड भाड के क्षेत्र में सख्ती बरतते हुए कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए
-जयसिंह मीणा सामाजिक कार्यकर्ता

कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस को अपराधियों में भय व्याप्त कर आमजन की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। अपराधियों में पुलिस महकमे का डर खत्म हो गया है। कुछ समय से पुलिस पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया। जो नहीं होना चाहिए बाहर से आने वाले मजूदरों सहित अन्य लोगों का पुलिस को सत्यपान करना चाहिए वहीं मनचलों युवकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
-क्षेत्रपाल यादव युवा नेता एवं एमपीएस

Hindi News / Alwar / राजस्थान पत्रिका पुलिस पब्लिक संवाद: बानसूर में बढ़ते अपराध को रोकने की गुहार, थानाधिकारी ने कहा आपसी सहयोग से होगा संभव

ट्रेंडिंग वीडियो