अलवर

अलवर की प्रतिभाओं को राजस्थान पत्रिका देगा मंच, अगर आपके कक्षा 12वीं में हैं 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक, तो होंगे सम्मानित

Rajasthan Patrika And LIET Pratibha Samman Samaroh : राजस्थान पत्रिका व LIET की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह 30 जून को आयोजित किया जाएगा।

अलवरJun 22, 2019 / 11:13 am

Hiren Joshi

अलवर की प्रतिभाओं को राजस्थान पत्रिका देगा मंच, अगर आपके कक्षा 12वीं में हैं 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक, तो होंगे सम्मानित

अलवर. राजस्थान पत्रिका (पाई ), एलआइईटी एवं लाड्र्स यूनिवर्सिटी के सयुंक्त तत्वाधान में 30 जून को प्रताप ऑडिटोरियम में करियर काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान समारोहआयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देश के कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद् और काउंसलर प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारी देंगे। कार्यक्रम में काउंसलर विद्यार्थियों को उनके कॅरियर से सम्बन्धित अवसरों, सम्भावनाओं, देश- विदेश में शिक्षा के बेहतर अवसर, विद्यार्थी की रूचि के अनुरूप विषय चयन, नए सैक्टर में रोजगार एवं उनसे समबन्धित संस्थान चयन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र परामर्श केंद्र के निदेशक दीपक सक्सेना के अलावा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षाविद एवं काउंसलर भी सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को एक ही प्लेटफार्म पर स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कला वाणिज्य एवं विज्ञान मे कक्षा 12 वीं स्तर पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उनको आकर्षण पुरुस्कार के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए छात्र अपना आनलाइन या ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन 28 जून सायं 5 बजे तक लिंक्स एवं वॉटसएप से भी करा सकते हैं । इसके अलावा हार्ड काफी में भरे हुए आवेदन पत्र भी व्यक्तिगत रूप से संस्थान कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
यह रहेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अलवर जिले के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 2019 में 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत एवं इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों, उनको प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। रजिस्टे्रशन के लिए 12वीं के विद्यार्थी फॉर्मेट को भरकर अपनी मार्कशीट अथवा ऑनलाइन मार्कसीट, एड्रेस प्रूफ कॉपी सहित में जमा कराएं।
ऑफलाइन फॉर्मेट 21 जून के अंक में प्रकाशित किया गया था।
फॉर्मेट को इन नंबर पर करें व्हाट्स एप करें- 9414216680, 8078622965
इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं- http://bit.ly/LIET123

Hindi News / Alwar / अलवर की प्रतिभाओं को राजस्थान पत्रिका देगा मंच, अगर आपके कक्षा 12वीं में हैं 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक, तो होंगे सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.