अलवर

Corona को लेकर अलर्ट मोड़ पर राजस्थान, चिकित्सा विभाग हुआ सर्तक

Rajasthan corona Update : चीन, जापान और कोरिया में कोरोना के तेजी से मरीज मिलने के बाद प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

अलवरDec 22, 2022 / 03:55 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। चीन, जापान और कोरिया में कोरोना के तेजी से मरीज मिलने के बाद प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजेश भूषण ने सभी जिला कलक्टर को इस आशय का पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा है कि चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सतर्क हो गया है।

यह भी पढ़ें

चीन-अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी

अलवर जिले में चिकित्सा विभाग सतर्क
उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश बैरवा ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को इस आशय का पत्र भेजा है जिसमें कहा है कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए बुखार और खांसी के मरीजों पर नजर रखी जाए। यही नहीं ऐसे मरीजों का फॉलोअप भी रखा जाए। कोरोना की आशंका को देखते हुए तैयारियां रखी जाएं। लोगों को कोरोना के संभावित खतरों के चलते बचाव करने के लिए जागरूक करें।

अलवर में यह रही कोरोना की स्थिति
अब तक जिले में लिए सेम्पल 15 लाख 44 हजार 470
जिले में पॉजीटिव केस मिले- 87 हजार 516
अब तक कोरोना से हुई मौत 323

Hindi News / Alwar / Corona को लेकर अलर्ट मोड़ पर राजस्थान, चिकित्सा विभाग हुआ सर्तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.