अलवर

Rajasthan News: मम्मी-मम्मी चिल्लाते हुए जिंदा जल गई मासूम, मां बना रही थी खाना

Rajasthan News: अचानक से बच्ची के रोने की और मां को आवाज लगाने की चीख सुनाई दी तो परिजन मौके पर पहुंचे।

अलवरJun 18, 2024 / 12:37 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: अलवर के गोविन्दगढ़ उपखंड के गांव आगराकी में कच्चे घर में आग लगने से 6 वर्षीय मासूम जिंदा जलने से मौत हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों ने बताया कि सन्ना (6) पुत्री अजरूद्दीन अपने कच्चे घर में कूलर के सामने सो रही थी, जबकि उसकी मां ईद की रस्म पूरी करने के बाद खाना बना रही थीं और उसके पिता परिवार के लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे।

जिंदगी की जंग हारी मासूम

अचानक से बच्ची के रोने की और मां को आवाज लगाने की चीख सुनाई दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। लगभग 1.30 मिनट के अंदर परिजनों ने आग को बुझा दिया, लेकिन मासूम सन्ना जिंदगी की जंग हार चुकी थी। मृतिका कूलर के पास चिपकी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविंदगढ़ तहसीलदार रमेश खटाणा और पटवारी मनीष मीणा मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट तैयार की।

कच्चे मकान में रहता था परिवार

अजरूद्दीन के मृतक बालिका सहित 3 बच्चे थे। वह झोपड़ीनुमा कच्चा मकान बनाकर रहता है, जो जलकर राख हो गया। घटना से 5 मिनट पहले ही मृतका की मां ने उसके भाई को रोने पर झोपड़ी से ले गई थी। आग से फोन, कूलर और घर में रखे 35000 रुपए, घरेलू सामान, अनाज राख हो गए।
यह भी पढ़ें

10 साल की बच्ची को जीप ने मारी टक्कर, 40 फीट उछलकर गिरी, माता-पिता के सामने मासूम ने तोड़ दिया दम

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / Rajasthan News: मम्मी-मम्मी चिल्लाते हुए जिंदा जल गई मासूम, मां बना रही थी खाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.