scriptसरकार ने आईपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, अलवर एसपी राजेन्द्र सिंह को बनाया डीआईजी | Rajasthan IPS Promotion : Alwar Sp Rajendra Singh Promote To DIG | Patrika News
अलवर

सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, अलवर एसपी राजेन्द्र सिंह को बनाया डीआईजी

राज्य सरकार ने नए साल पर IAS व IPS अधिकारियों का प्रमोशन किया है। जिसमें अलवर एसपी राजेन्द्र सिंह को डीआईजी बनाया है।

अलवरJan 01, 2019 / 05:48 pm

Hiren Joshi

Rajasthan IPS Promotion : Alwar Sp Rajendra Singh Promote To DIG

सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, अलवर एसपी राजेन्द्र सिंह को बनाया डीआईजी

नए साल के जश्न के बीच सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे राज्य सरकार ने भारतीय सेवा के 126 से अधिक अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। प्रमोशन का तोहफा अलवर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह को भी मिला है। राजेन्द्र सिंह को एसपी पद से प्रमोट कर डीआईजी बनाया है। राजेन्द्र सिंह जुलाई माह में अजमेर से स्थानांतरित होकर अलवर आए थे। जिस दिन वे अलवर आए, उसी दिन देशभर में चर्चित रही रकबर मॉब लिंचिंग की घटना हो गई। उस मामले में भी उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके बाद उन्होंने सभी पुलिस के कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य किया।
अलवर एसपी ने रकबर केस का मामला सुलझाने के बाद जिले के थानों का औचक निरीक्षण किया और तत्काल थानाधिकारियों की बदली करने जैसे कदम उठाए।
इन मामलों का जल्द हुआ निपटारा

अलवर में मुकेश मित्तल के अपहरण से सनसनी फैल गई, इसके बाद उन्होंने नाकेबंदी कराई, पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ताओं ने मुकेश मित्तल को अगले दिन ही छोड़ दिया। इसके बाद 13 दिसंबर को मनुमार्ग स्थित घर में हथियार की नोक पर बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया, जिसके तह तक जाकर पुलिस ने 7 दिन के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर बदमाशों को पकड़ लिया।
अब राजेन्द्र सिंह को डीआईजी बनाया गया है। स्थानांतरण के आदेश आने तक वे अलवर जिला पुलिस अधीक्षक की कमान संभालेंगे।

Hindi News / Alwar / सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, अलवर एसपी राजेन्द्र सिंह को बनाया डीआईजी

ट्रेंडिंग वीडियो