School Bus Toilet In Alwar : इस स्कूल में छात्राओं के लिए पहले अलग से शौचालय तक नहीं थे। यह स्कूल गड्ढे मे ंथा जिसके कारण यहां पानी भर जाता था। एेसे में सहगल फाउंडेशन ने इसमें काम शुरू किया और इसकी कायाकल्प हो गई। इस विद्यालय में २७ लाख रुपए खर्च किए गए हैं जिससे इसमें चित्रकारी, रंग रोगन सहित पूरे भवन को आकर्षक रूप दिया है। यहां बरसात के पानी को टांके में एकत्रित किया जाएगा जिससे साल भर काम में लिया जा सकेगा। यहां अलवर प्रशासन का कार्यक्रम शक्ति प्रोजेक्ट के बारे में दर्शाया गया है। इस भवन का आकर्षण बस के भीतर बने शौचालय है जो अत्याधुनिक है। इसमें पानी व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें छात्राओं के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यह पूरा काम को इंजीनियर राजेश लवानिया के देखरेख में हुआ है, जिसे देखने के लिए अन्य स्कूलों के संस्था प्रधानों को यहां लाया जाएगा।