अलवर

Rajasthan Election Live : इस बार अलवर में बंपर मतदान करवाने के लिए किए गए यह खास इंतजाम, मतदाता हुए खुश, आप भी जानिए

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरDec 07, 2018 / 10:03 pm

Hiren Joshi

Rajasthan Election Live : इस बार अलवर में बंपर मतदान करवाने के लिए किए गए यह खास इंतजाम, मतदाता हुए खुश, आप भी जानिए

अलवर. विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से अनेक नए प्रयोग किए गए। जिसका असर चुनाव के परिणाम पर सीधा नजर आएगा।
ये हुए नए प्रयोग

इस बार मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन लगाई गई थी। इसमें मतदान करने वाले को यह पता चल जाता है कि उसने किस व्यक्ति को वोट दिया है । जिसको वोट दिया है उस प्रत्याशी के फोटो का प्रिंट साथ आया। इसी प्रकार
महिला मतदान का शत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए इस बार महिला मतदान केंद्र बनाया गया। जिसमें मतदान करवाने का काम महिलाएं ही कर रही थी।

चुनावों में दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं, बीमार व बुजूर्गो को मतदान केंद्र पर लाने के लिए मतदान सहायक लगाए गए। यही नहीं आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए जहां पर मतदाताओं को आराम करने से लेकर जलपान तक की सुविधा थी। विधानसभा चुनाव में मतदान सहायक पुस्तिका मतदाताओं के घर – घर तक पहुंचाई गई। जिसमें मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां थी। वहीं मतदान सहायक केंद्र भी बनाए गए थे। जिसमें कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, यदि केंद्र पर कोई परेशानी होती है तो सहायक केंद्र से मदद ली गई।

Hindi News / Alwar / Rajasthan Election Live : इस बार अलवर में बंपर मतदान करवाने के लिए किए गए यह खास इंतजाम, मतदाता हुए खुश, आप भी जानिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.