पहली बैठक में बोले- कला शिक्षक जरूरी… फिर कमेटी ने बदली राय, किया गुमराह
ये हैं शर्तें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर:
साल 2022 में आयोजित सालाना परीक्षा में प्रतिभाशाली बालिकाएं, जिन्होंने राज्य तथा जिला स्तर पर निर्धारित कटऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही अपने परिवार की एकमात्र संतान हैं या दो संतानें हैं। दोनों ही पुत्रियां हैं या तीन पुत्रियां हैं। इसमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वां पुत्रियां हैं। ऐसी बेटियों को नकद राशि से सम्मानित करने का निर्णय किया गया है। इसके लिए बोर्ड ने प्रतिभाशाली छात्राओं से 11 अक्टूबर तक आवेदन मांगे हैं। इसके बाद आने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये होंगे दस्तावेज शामिल:
नोटेरी से सत्यापित 50 रुपए के शपथ पत्र पर माता-पिता का संतान संबंधी मूल शपथ पत्र, संस्था प्रधान का अनुशंसा पत्र तथा स्वयंपाठी छात्रा के लिए जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र जमा कराना होगा। इसके अतिरिक्त परिवार के राशन कार्ड की फोटो कॉपी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करानी होगी। बैंक पास बुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, पहचान पत्र की फोटोकॉपी तथा आवेदन के साथ बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका सत्यापित करके जमा करानी होगी।
कबड्डी लीग प्रतियोगिता शुरू, पहलवानों ने दिखाया दमखम, दो सगी बहनों ने गांव का नाम किया रोशन
ये है कट ऑफ का पैमाना
परीक्षा का नाम /कटऑफ अंक
माध्यमिक परीक्षा 2022 – 579
माध्यमिक (व्यावसायिक) – 575
प्रवेशिका परीक्षा – 507
उच्च माध्यमिक परीक्षा – 487 (विज्ञान), 479 (वाणिज्य), 485 (कला)
व्यावसायिक परीक्षा – 483 (विज्ञान), 453 (वाणिज्य), 482 (कला)
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा -465
बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं महिला सशक्तीकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने एकल पुत्री एवं द्वितीय पुत्री योजना प्रारम्भ की है। एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय तथा व्यावसायिक परीक्षा की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय योग्यता में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करती हैं। ऐसी छात्राओं को बोर्ड ने पुरस्कार राशि देने का निर्णय किया है।