18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में शिक्षा विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, शुरु हो गई तैयारियां

राजस्थान में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है। यहां बड़ा फेरबदल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 16, 2018

Rajasthan education department latest news in hindi

राजस्थान में शिक्षा विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, शुरु हो गई तैयारियां

अलवर. शिक्षा विभाग में एक ही सीट पर लगातार तीन साल से जम रहे कर्मचारियों को बदला जाएगा। शिक्षा विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को बदलने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। अलवर जिला मुख्यालय पर ही शिक्षा विभाग के कार्यालयों में करीब 20 ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी सीट को बदला जाने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में शिक्षा विभाग के कार्यालयों में एक ही सीट पर 3 वर्ष से अधिक समय से जम रहे कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई हो रही है। राज्य के सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी जो तीन वर्ष से एक ही सीट पर कार्यरत्त हैं, उन्हें तत्काल परिवर्तन किया जाए।

प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे कर्मचारी-

प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जो 3 वर्ष ही नहीं दस-दस सालों से ही एक ही सीट पर जमे हुए हैं। शिक्षा निदेशालय बीकानेर कार्यालय में ऐसे कर्मचारियों की संख्या कम नहीं है जो कई वर्षों से एक ही सीट पर जमे हुए हैं। यदि कोई अधिकारी इनकी सीट बदलता है तो यह जोड़-तोड़ लगाकर फिर उसी सीट पर आ जाते हैं। शिक्षा विभाग में मान्यता और जांच आदि कार्यों की सीट पर कर्मचारी कई- कई सालों से जमे हुए हैं।

नियमानुसार एक कर्मचारी को एक सीट पर 3 वर्ष से अधिक समय तक लगातार नहीं लगाया जा सकता है। इस बारे में अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अरुणेश कुमार सिन्हा का कहना है कि शुक्रवार को ही इस आशय का पत्र निदेशालय से प्राप्त हुआ है कि तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों व अधिकारियों को बदला जाए। इसकी पालना की जा रही है जिन्हें अन्य कार्यों में लगाया जाएगा।

राजस्थान विधानसभा में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अतारांकित प्रश्न लगाया था। इसमें कहा गया था कि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में एक ही सीट पर यानि एक ही कार्य पर तीन वर्ष से अधिक समय से लगाया गया है। जो लगातार एक ही सीट पर कार्य कर रहे हैं। इस प्रश्न के बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।