अलवर

चलने फिरने में लाचार, फिर भी राजस्थान सरकार कटवा रही चक्कर

Mukhyamantri Divyang Scooty Yojana: बहरोड़ के नासीपुर निवासी आशा देवी 85 प्रतिशत दिव्यांग है। हाथ और पैर दोनों से दिव्यांग हैं। बच्चों की तरह जमीन पर घुटनियां चलती है। चल फिर नहीं सकती। वह बताती हैं कि मेरे पति भी दिव्यांग हैं। मेरे पति के भी हाथ में अंगुलियां नहीं है।

अलवरDec 14, 2024 / 05:53 pm

Santosh Trivedi

Mukhyamantri Divyang Scooty Yojana: सरकार का एक साल पूरा हो चुका हैं। जिलेभर में सरकार की सफलता के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं, लेकिन दिव्यांग महिलाओं की मजबूरी समझने को ना सरकार तैयार है और ना ही विभाग। इसके चलते दिव्यांग महिलाओं को स्कूटी मिलना मुश्किल हो रहा है।
हालात यह है कि दिव्यांग महिलाएं जो चल फिर नहीं सकती, जमीन पर घसीटकर चलने को मजबूर है। इसके बावजूद वो कभी अलवर तो कभी कोटपूतली-बहरोड़ तो कभी खैरथल-तिजारा के सरकारी कार्यालयों में चक्कर काट रही हैं। अलवर जिला कलक्टर, कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल-तिजाराके कलक्टर को भी स्कूटी के लिए आवेदन किया, लेकिन को सुनवाई नहीं हो रही है।

दिव्यांग, सिलाई करके भरती हैं पेट

बहरोड़ के नासीपुर निवासी आशा देवी 85 प्रतिशत दिव्यांग है। हाथ और पैर दोनों से दिव्यांग हैं। बच्चों की तरह जमीन पर घुटनियां चलती है। चल फिर नहीं सकती। वह बताती हैं कि मेरे पति भी दिव्यांग हैं। मेरे पति के भी हाथ में अंगुलियां नहीं है। मेरे दो बच्चे हैं।
मेरे पास हाथ वाली साइकिल है इतनी दूर साइकिल चलाकर जाना मुश्किल है, लेकिन मजबूरी में जाना पड़ रहा है। यदि स्कूटी मिल जाए तो मुझे आने जाने में सुविधा हो जाएगी। मैंने पहले भी आवेदन किया, लेकिन उसमें भी स्कूटी नहीं मिली। इस बार भी मेरा नाम नहीं आया है। मुझे स्कूटी की बहुत जरूरत है।
यह भी पढ़ें

24 साल पहले सड़क हादसे में खोया एक पैर, बीमारी ने दूसरा भी छीना, मगर नहीं मानी हार

Hindi News / Alwar / चलने फिरने में लाचार, फिर भी राजस्थान सरकार कटवा रही चक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.