अलवर

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी जसराम पटेल हत्या मामले में बड़ा खुलासा, सामने आई ये बात

Jasram Patel Murder Case Behror : Alwar जिले के बहरोड़ से खबर है जहां बसपा ( BSP Candidate ) के टिकट पर विधानसभा चुनाव ( Rajasthan Vidhan Sabha Election ) लड़ने वाले प्रत्याशी जसराम पटेल की गोली मारकर हत्या ( Jasram Patel Murder ) कर दी। Jasram Patel की हत्या सोमवार को दिनदहाड़े हुई। जिसके बाद से ही क्षेत्र में खौफ का माहौल है।

अलवरJul 29, 2019 / 05:33 pm

rohit sharma

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी जसराम पटेल हत्या मामले में बड़ा खुलासा, सामने आई ये बात

अलवर। Jasram Patel Murder Case : राजस्थान का अलवर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। अलवर के थानागाजी में सामूहिक बलात्कार ( Thanagazi Gangrape Case ) के मामले के बाद अब जिले का बहरोड़ ( behror ) खौफनाक घटना की वजह से चर्चा में आ गया है।
अलवर जिले के बहरोड़ से खबर है जहां बसपा ( bsp candidate ) के टिकट पर विधानसभा चुनाव ( rajasthan vidhan sabha Election ) लड़ने वाले प्रत्याशी जसराम पटेल की गोली मारकर हत्या ( Jasram Patel Murder ) कर दी। Jasram Patel की हत्या सोमवार को दिनदहाड़े हुई। जिसके बाद से ही क्षेत्र में खौफ का माहौल है।
बहरोड़ के पास जैनपुर निवासी जसराम पटेल ( Jasram Patel ) को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जसराम पटेल को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसराम पटेल को 6-7 गोली लगी है, जिसमें एक गोली उसके सिर में लगी है। जानकारी ये भी मिली है कि मामला गैंगवार का है। आसपास के लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते जसराम की हत्या की गई है।
बता दें जसराम पटेल बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा हुआ है। जसराम के ऊपर पहले से ही कई केस लगे हुए थे।

5 साल पहले चीकू से हुआ झगड़ा

करीब 5 साल पहले जसराम गुर्जर और सुरेंद्र उर्फ चीकू जेल में एक साथ बंद थे, वहां दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से जसराम और चीकू के बीच में रंजिश चली आ रही थी। चीकू ने जसराम को मारने की धमकी भी दी थी। वहीं, पिछले दिनों बानसूर में हुए एक हत्याकांड में भी जसराम गुर्जर का नाम सामने आ रहा था, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से जसराम गुर्जर छिपा-छिपा घूम रहा था। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड जगह को सीज कर दिया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Alwar / विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी जसराम पटेल हत्या मामले में बड़ा खुलासा, सामने आई ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.