अलवर जिले के बहरोड़ से खबर है जहां बसपा ( bsp candidate ) के टिकट पर विधानसभा चुनाव ( rajasthan vidhan sabha Election ) लड़ने वाले प्रत्याशी जसराम पटेल की गोली मारकर हत्या ( Jasram Patel Murder ) कर दी। Jasram Patel की हत्या सोमवार को दिनदहाड़े हुई। जिसके बाद से ही क्षेत्र में खौफ का माहौल है।
बहरोड़ के पास जैनपुर निवासी जसराम पटेल ( Jasram Patel ) को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जसराम पटेल को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसराम पटेल को 6-7 गोली लगी है, जिसमें एक गोली उसके सिर में लगी है। जानकारी ये भी मिली है कि मामला गैंगवार का है। आसपास के लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते जसराम की हत्या की गई है।
बता दें जसराम पटेल बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा हुआ है। जसराम के ऊपर पहले से ही कई केस लगे हुए थे।
5 साल पहले चीकू से हुआ झगड़ा
करीब 5 साल पहले जसराम गुर्जर और सुरेंद्र उर्फ चीकू जेल में एक साथ बंद थे, वहां दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से जसराम और चीकू के बीच में रंजिश चली आ रही थी। चीकू ने जसराम को मारने की धमकी भी दी थी। वहीं, पिछले दिनों बानसूर में हुए एक हत्याकांड में भी जसराम गुर्जर का नाम सामने आ रहा था, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से जसराम गुर्जर छिपा-छिपा घूम रहा था। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड जगह को सीज कर दिया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।