अलवर

Rajasthan: पहली बार पीहर जा रही थी दोनों दुल्हनें, 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी एसयूवी कार

राजस्थान के बानसूर थाना क्षेत्र के सबी नदी की पुलिया के पास बड़ा हादसा हो गया। जहां एक एसयूवी कार करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।

अलवरNov 16, 2024 / 04:47 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के बानसूर थाना क्षेत्र के सबी नदी की पुलिया के पास बड़ा हादसा हो गया। जहां एक एसयूवी कार करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शादी के बाद पहली बार दोनों दुल्हनें अपने परिवार के साथ पीहर जा रही थी। इसी दौरान साबी नदी का पुल चढ़ने से पहले ही एक घुमावदार मोड पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरे गड्ढे में गिर गई।
हादसे में दुल्हन के भाई मिक्कू उर्फ मुकेश को ज्यादा चोट लगने पर डॉक्टरों ने कोटपूतली से जयपुर रेफर कर दिया। वहीं दुल्हन समेत बाकी लोगों को हल्की चोट पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

पीहर जाते वक्त हुआ हादसा

दुल्हनों के पिता ने बताया कि 12 नवंबर को उसकी दो बेटी नीतू और ज्योति की शादी कोटपूतली के पास नारहेड़ा के विजय सिंह तंवर के पुत्र राहुल सिंह और गिरवर सिंह के साथ हुई थी। शुक्रवार सुबह मेरे दोनों बेटे और भाई हनुमान के दोनों बेटे सुबह नारहेड़ा दोनों बच्चियों लेने गए थे। शाम को 4 बजे वापस आते समय 7 किलोमीटर निकलते ही साबी नदी पर गाड़ी बेकाबू हो गई और 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पहली बार RSSB खुद करेगा पेपर लीक! हैकर्स को बुलाएगा; नवंबर के अंत में होगा मॉक टेस्ट

Hindi News / Alwar / Rajasthan: पहली बार पीहर जा रही थी दोनों दुल्हनें, 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी एसयूवी कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.