चुनावी समितियां बनाने में कांग्रेस आगे, भाजपा गुटबाजी में ही उलझी
कांग्रेस में टिकट को लेकर इन दिनों हलचल तेज हो गई है। दावेदार टिकट के लिए जुगत बिठाने में जुटे हैं। ज्यादातर दावेदारों ने अपने बायोडाटा तैयार कराए हैं। इन बायोडाटा को जिला स्तर से पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश कांग्रेस एवं राष्ट्रीय नेताओं तक दिया जा रहा है।
हर विधानसभा क्षेत्र से मिल रहे बायोडाटा:
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अलवर जिले की हर विधानसभा क्षेत्र से अब तक तीन-चार से ज्यादा बायोडाटा मिल चुके हैं। ये बायोडाटा पार्टी जिलाध्यक्ष, मंत्री, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय नेताओं को दिए जा रहे हैं।
भाजपा बुजुर्ग नहीं, नए चेहरों पर लगा सकती है दाव
पार्टी ने कहा, सर्वे रिपोर्ट पर मिलेगा टिकट:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से लेकर पीसीसी तक वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी कह चुके हैं कि इस बार प्रत्याशियों का चयन पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दिए टिकट जाएंगे।