bell-icon-header
अलवर

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर रहा अजीब संयोग, अब लगातार दूसरी बार होगा उपचुनाव

Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान में आगामी दिनों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जिनमें से एक सीट ऐसी है, जहां अजीब ही संयोग रहा है।

अलवरSep 27, 2024 / 02:26 pm

Anil Prajapat

Ramgarh Assembly By-Election: अलवर । राजस्थान में आगामी दिनों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इसके लिए कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य राजनैतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद खाली हुई रामगढ़ सीट पर भी उपचुनाव की तैयारियां जोश शोर से चल रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अंदरखाने सर्वे कराकर जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में जुटी है। लेकिन, इस सीट पर कुछ अजीब ही संयोग रहा है। खास बात ये है कि रामगढ़ सीट पर लगातार दूसरी बार उपचुनाव होने जा रहा है।
बता दें कि राजस्थान में आगामी समय में सात सीटों पर उपचुनाव होने है। हनुमान बेनीवाल, बृजेन्द्र ओला, मुरारीलाल मीना, राजकुमार रोत और हरिश्चन्द्र मीणा के सांसद बनने के कारण खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, चौरासी और देवली उनियारा विधानसभा सीट खाली हुई थी। इसके बाद सलुम्बर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीना और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद दोनों सीट भी खाली हुई थी। इन सभी सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update: जाते-जाते मानसून फिर एक्टिव, राजस्थान के इन 23 जिलों में आज होगी बारिश

जुबेर जीते तो नहीं बन पाई कांग्रेस की सरकार

अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर एक अजब संयोग भी देखने को मिला है। जब इस सीट से कांग्रेस के जुबेर खान ने जीत दर्ज की तो कांग्रेस विपक्ष में रही। ऐसे में अब उप चुनाव में यह देखना है कि क्या बीजेपी जीत का परचम लहरा पाएगी या नहीं?

लगातार दूसरी बार उप चुनाव

रामगढ़ सीट पर लगातार दूसरी बार उप चुनाव हो रहा है। 2018 में हुए उप चुनाव में यहां बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद उप चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सफिया जुबेर की जीत हुई थी। अब जुबेर खान के निधन के बाद एक बार फिर इस सीट पर उप चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें

भूलभुलैया या भूतिया बावड़ी? चांदनी रात में हो जाती है सफेद, जानें दुनिया की सबसे गहरी बावड़ी का रहस्य


यह भी पढ़ें

Greenfield Airport: यहां बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, तूफान और अंधेरे में भी उतर सकेंगे विमान

Hindi News / Alwar / Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर रहा अजीब संयोग, अब लगातार दूसरी बार होगा उपचुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.