17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: राजस्थान के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, इस रफ्तार से आएगी आंधी

Orange-Yellow Alert: मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, झुंझुनूं जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ आने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Apr 10, 2025

Weather Update

राजस्थान में मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगादी 2 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज आंधी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, झुंझुनूं जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज आंधी आने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, दौसा जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा, मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

मकान टावर पर गिरी बिजली, 4 जने बाल-बाल बचे

वहीं कठूमर के खेरली रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने वाली कॉलोनी के गुरुवार अलसुबह एक मकान टावर पर तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। उस समय घर में सो रहे परिवार के चार जने बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के महेश खंडेलवाल पुत्र केदार पंसारी ने दो माह पहले ही पेट्रोल पंप के सामने नया मकान बनाया था।

इसके टावर पर गुरुवार सुबह तीन बजे तेज आवाज और धमाके के साथ बिजली गिर गई। धमाका इतना तेज था कि टाइल्स टूट कर दूर जा कर गिरी और टावर में दरार आ गई। छत में छह इंच से बड़ा छेद हो गया। मकान मालिक के पुत्र प्रफुल्ल खंडेलवाल ने बताया कि हादसे में मकान के चौक और एक कमरे के बिजली के उपक्रम टूटकर गिर गए।

यह भी पढ़ें-3 दिनों तक बेहाल करेगी बारिश, 50 KM की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा, IMD का डबल अलर्ट जारी