शनिवार को रूपबास के पास वीपीआर मशीन की ट्राली के दोनों पहिये पटरी से उतर गए। इसके बाद हडक़ंप मच गया। दो घंटे तक ट्रेनों को दूसरे स्थानों पर रोका गया। कई ट्रेनें लेट हो गईं। आखिर में रेवाड़ी की टीम ने आकर मशीन को पटरी पर चढ़ाया तब जाकर यातायात बहाल किया गया। रूपबास में पटरी पर काम चल रहा है। प्वाइंट नंबर 1.117 पर रोड़ी आदि की लेवङ्क्षलग के लिए बांदीकुई से वीपीआर मशीन बुलवाई गई थी। शनिवार की दोपहर इससे काम लिया जा रहा था। अचानक मशीन की ट्राली के दोनों पहिये नीचे उतर गए।
अलवर•Mar 19, 2023 / 01:43 am•
mohit bawaliya
Hindi News / Videos / Alwar / रेलवे की वीपीआर मशीन पटरी से उतरी, कई ट्रेनों के पहिये थमे,देखे वीडियों