अलवर

रेलवे DRM ने अनोखे ढंग से किया अलवर जंक्शन का निरीक्षण, आप भी जानिए

जयपुर मण्डल की डीआरएम ने अलवर जंक्शन का ट्रेन में बैठकर निरीक्षण किया।

अलवरMay 14, 2019 / 03:32 pm

Hiren Joshi

रेलवे DRM ने अनाखे ढंग से किया अलवर जंक्शन का निरीक्षण, आप भी जानिए

अलवर. रेलवे डिवीजन जयपुर की प्रबंधक मंजूषा जैन ने सोमवार को रेवाड़ी से जयपुर जाते समय पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन से विण्डो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन किया। अलवर जंक्शन पर जैन ने कोच के अन्दर से रेलवे ट्रैक व स्टेशन पर साफ-सफाई देखी। रेवाड़ी आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ट्रेन से अलवर तक छोडऩे आए तो उनका सैल्यूट भी डीआरएम ने कोच के अन्दर बैठे-बैठे ही स्वीकार किया।
हाल में जयपुर डिवीजन में डीआरएम के पद पर मंजूषा जैन को लगाया गया है। जैन पदभार संभालने के बाद सेक्शन के अनुसार निरीक्षण कर रही हैं। विण्डो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन में ट्रेन के आखिरी कोच में बैठे-बैठे ही निरीक्षण किया जाता है। अधिकारी चाहे तो बाहर आकर भी मौका देख सकता है। कोच में डीआरएम के साथ दूसरे अधिकारी भी होते हैं। जो उनको निर्माणाधीन कार्य सहित अन्य कामकाज की जानकारी देते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि अलवर से बांदीकुई के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण, अलवर से जयपुर के बीच विद्युतीकरण सहित कई बड़े कार्य चल रहे हैं।
रेलवे की वेण्डर मीटिंग जयपुर में

उत्तर पश्चिम रेलवे की वेण्डर मीटिंग का आयोजन 17 मई को सुबह दस बजे रेलवे कॉलोनी जयपुर में किया जाएगा। इस बैठक में वेण्डर्स को रेलवे की सप्लाई चेन के बारे में और विभिन्न मदों पर चर्चा की जाएगी।

Hindi News / Alwar / रेलवे DRM ने अनोखे ढंग से किया अलवर जंक्शन का निरीक्षण, आप भी जानिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.