हाल में जयपुर डिवीजन में डीआरएम के पद पर मंजूषा जैन को लगाया गया है। जैन पदभार संभालने के बाद सेक्शन के अनुसार निरीक्षण कर रही हैं। विण्डो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन में ट्रेन के आखिरी कोच में बैठे-बैठे ही निरीक्षण किया जाता है। अधिकारी चाहे तो बाहर आकर भी मौका देख सकता है। कोच में डीआरएम के साथ दूसरे अधिकारी भी होते हैं। जो उनको निर्माणाधीन कार्य सहित अन्य कामकाज की जानकारी देते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि अलवर से बांदीकुई के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण, अलवर से जयपुर के बीच विद्युतीकरण सहित कई बड़े कार्य चल रहे हैं।
रेलवे की वेण्डर मीटिंग जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे की वेण्डर मीटिंग का आयोजन 17 मई को सुबह दस बजे रेलवे कॉलोनी जयपुर में किया जाएगा। इस बैठक में वेण्डर्स को रेलवे की सप्लाई चेन के बारे में और विभिन्न मदों पर चर्चा की जाएगी।