शताब्दी व रानीखेत को प्लेटफार्म एक से निकाला पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण शताब्दी व रानीखेत एक्सप्रेस टे्रन को प्लेटफॉर्म एक से निकाला गया। बाद में महवा से दूसरा इंजन आया, फिर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन करीब नौ बजकर दस मिनट पर यहां से आगे जयपुर की ओर रवाना हो सकी। ट्रेन के इंजन फेल होने के कारण यात्री ट्रैक पर आ गए। करीब दो घंटे तक यात्री गर्मी में परेशान होते रहे।