अलवर

अलवर जंक्शन पर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन फेल, दो घंंटे खड़ी रही, गर्मी में यात्री हुए परेशान

अलवर में पूजा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया, इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

अलवरJun 06, 2019 / 12:48 pm

Hiren Joshi

अलवर जंक्शन पर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन फेल, दो घंंटे खड़ी रही, गर्मी में यात्री हुए परेशान

अलवर. पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का अलवर जंक्शन के निकट इंजन फेल हो गया। जिसके कारण ट्रेन करीब दो घण्टे देरी से अलवर से रवाना हो पाई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह पूजा सुपरफास्ट ट्रेन अलवर जंक्शन से जैसे ही आगे बढ़ी तो थोड़ी दूर ही इंजन फेल हो गया। फिर महवा से दूसरा इंजन मंगाया गया। दूसरे इंजन के आने और वापस ट्रेन से जोडऩे में करीब एक घण्टा 56 मिनट का समय लगा। जिसके कारण यात्रियों को करीब दो घण्टे तक गर्मी में परेशान होना पड़ा। इस बीच कुछ ट्रेनों को दूसरे टै्रक से निकाला गया।
शताब्दी व रानीखेत को प्लेटफार्म एक से निकाला

पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण शताब्दी व रानीखेत एक्सप्रेस टे्रन को प्लेटफॉर्म एक से निकाला गया। बाद में महवा से दूसरा इंजन आया, फिर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन करीब नौ बजकर दस मिनट पर यहां से आगे जयपुर की ओर रवाना हो सकी। ट्रेन के इंजन फेल होने के कारण यात्री ट्रैक पर आ गए। करीब दो घंटे तक यात्री गर्मी में परेशान होते रहे।

Hindi News / Alwar / अलवर जंक्शन पर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन फेल, दो घंंटे खड़ी रही, गर्मी में यात्री हुए परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.