अलवर

कोरोना का कहर: अस्पतालों में मरीजों और लोगों की भीड़, नियंत्रण करने के लिए तैनात की जाएगी पुलिस

अस्पतालों में कोरोना मरीज और उनके परिजनों की भारी भीड़ है। ऐसे में अब अस्पतालों में पुलिस तैनात की जाएगी।

अलवरMay 14, 2021 / 02:00 pm

Lubhavan

कोरोना का कहर: अस्पतालों में मरीजों और लोगों की भीड़, नियंत्रण करने के लिए तैनात की जाएगी पुलिस

अलवर. कोरोना का संक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि अस्पतालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने पुलिस अधीक्षक अलवर एवं भिवाडी को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एवं कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे राजकीय व निजी अस्पतालों में पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के फैलाव के कारण कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एवं कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे राजकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों पर दबाव काफी बढ़ गया है तथा मरीजों के साथ उनके परिजनों की भीड़ भी अस्पताल परिसर में बढ़ रही है। ऐसे स्थिति में कई बार मरीज के उपचार के दौरान उनके परिजन मरीज की स्थिति, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बैड्स आदि को लेकर आक्रोशित हो अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक व अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार कर वहां की व्यवस्थाओं में बाधा डालते हैं। जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक तथा अन्य चिकित्सालय के कार्मिक भय के माहौल में रहते हुए मरीजों को अपनी अपनी सेवाएं दे पाने में कठिनाई महसूस करते हैं।
इसके साथ ही अस्पतालों में अधिकृत गैस एजेन्सियों की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर के वितरण के दौरान परिसर में स्थित भीड़ अनावश्यक परेशान करती है। ऐसे में अब राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ईएसआईसी भिवाडी, लॉर्ड्स हॉस्पिटल चिकानी सहित उपखण्ड क्षेत्रों में सीएचसी, कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एवं कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे सभी अस्पतालों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में नियुक्त पुलिस जाब्ता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर आवश्यक व्यवस्था बनाएगा।

Hindi News / Alwar / कोरोना का कहर: अस्पतालों में मरीजों और लोगों की भीड़, नियंत्रण करने के लिए तैनात की जाएगी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.