इसके साथ ही अस्पतालों में अधिकृत गैस एजेन्सियों की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर के वितरण के दौरान परिसर में स्थित भीड़ अनावश्यक परेशान करती है। ऐसे में अब राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ईएसआईसी भिवाडी, लॉर्ड्स हॉस्पिटल चिकानी सहित उपखण्ड क्षेत्रों में सीएचसी, कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एवं कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे सभी अस्पतालों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में नियुक्त पुलिस जाब्ता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर आवश्यक व्यवस्था बनाएगा।