खुलेआम अनैतिक गतिविधियां चल रही
अलवर शहर की बात करें तो यहां 35-40 कैफे चल रहे है। इन कैफे में पार्टी हॉल और केबिन बनाए हुए हैं। पार्टी हॉल में युवक-युवतियां बर्थ-डे पार्टी आदि करते हैं। पर्दे या लकड़ी के पार्टेशन वाले केबिन में युवक-युवतियां बैठे रहते हैं। इन केबिन में बाकायदा सोफा-कम-बेड लगाए हुए हैं। जहां प्राइवेसी के नाम पर खुलेआम अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं।
पुलिस ने दी दबिश 21 युवक और युवतियां पकड़े
युवक-युवतियों को आकर्षित करने के लिए शहर में डार्क जोन, लव कैफे, कैफे कनेक्ट, हेंग आउट, स्मेकर, डाउन-टाउन, कूल डाउन, आरबी और ग्रीन पार्क जैसे नामों से कैफे खुले हुए हैं। इसके अलावा कई कैफे बिना नाम के भी चल रहे हैं। शहर के मनुमार्ग स्थित कैपिटल गैलेरिया मॉल में चल रहे 7 कैफे और स्पा सेंटर को मंगलवार शाम यूआईटी, नगर परिषद और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। उल्लेखनीय है कि इन कैफे और स्पा सेंटरों पर सोमवार को पुलिस ने दबिश दी थी। जहां अनैतिक गतिविधियां पाए जाने पर 21 युवक-युवतियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था।
स्पा सेंटर व कैफे पर पुलिस ने मारा छापा, 21 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार
150 से 250 रुपए तक लेते हैं केबिन चार्ज
सूत्रों के अनुसार शहर में अवैध रूप से कैफे चला रहे अधिकांश लोगों की पुलिस से पूरी सेटिंग हैं। कई कैफे संचालकों ने सम्बिन्धत थाने के कुछ पुलिसकर्मियों से मंथली सेट की हुई है। उन्हें 1500 से 5000 रुपए तक की मंथली देते हैं। पुलिस सेटिंग के कारण ये कैफे संचालक कार्रवाई के डर से बेखौफ है। खुलेआम 150 से 250 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से केबिन चला रहे हैं।
शहर में अवैध रूप से संचालित कैफे के खिलाफ पुलिस की सख्ती से कार्रवाई जारी है। सोमवार को कैपिटल गैलेरिया मॉल में कैफे में दबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इससे पूर्व में भी कैफे पर कार्रवाई होती रही है। जल्द ही बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर शहर में अवैध रूप से संचालित कैफे बंद कराए जाएंगे।
– तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर