फुटेज में वारदात के बाद तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। इनमें से आगे वाले बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ है। वहीं, पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ है। पुलिस की मानें तो बाइक पर पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं। जैसे किसी एजेन्सी, फैक्ट्री अथवा गेटमैन की वर्दी हो। उनके जूते भी काले हैं। जिस बाइक पर ये जा रहे हैं, वह भी संभवतया टीवीएस स्टार सिटी है।
गौरतलब है कि 9 मार्च को शाम करीब 8.30 बजे खैरथल में दुकान से घर लौट रहे एक किराना व्यापारी मुकेश गर्ग की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। घटना के विरोध में व्यापारियों ने तीन दिन खैरथल बंद रखा। वहीं, पुलिस ने बदमाशों की तलाश में 12 टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर भेजी, लेकिन घटना के छह दिन बाद भी आरोपितों का सुराग नहीं लगा।
आज फिर होगी व्यापारियों की बैठक उधर, घटना के विरोध में शुक्रवार को खैरथल में फिर से व्यापारियोंं की बैठक होगी, जिसमें आगामी आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी। संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव नामदेव रामानी ने बताया कि तीन दिन के खैरथल बंद के बाद व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया था, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर व्यापारियों ने 16 मार्च को शाम 5 बजे महावर भवन में पुन: बैठक का निर्णय लिया था।
खैरथल कस्बे व बाजार में सीसीटीवी कैमरों में कमी है। पूरे कस्बे में खोजने के बाद पुलिस को ये सीसीटीवी फुटेज मिले है। आमजन से आग्रह है कि कपड़ों व शारीरिक संरचना से इन्हें पहचानकर पुलिस की मदद करें।
राहुल प्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर।
राहुल प्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर।